PM Internship Scheme: मोदी सरकरा ने देश के युवाओं के लिए एक बड़ी स्कीम शुरू की है. केन्द्र सरकार ने एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना शुरू की है. इस योजना के जरिए सरकार छात्रों को इंटर्नशिप के मौके देगी. सरकार का उद्देश्य है जो युवा बेरोजगारी की परेशानी का सामना कर रहे हैं. उन्हें रोजगार के लिए तैयार किया जा सके.


इस योजना के तहत प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य है कि अगले 5 सालों में कम से कम एक करोड़ युवाओं को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत इंटर्नशिप के मौके दिए जाएं. इस इंटर्नशिप में योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन दिया जा सकता है. कौन से युवा इस इंटर्नशिप के लिए कर सकते हैं अप्लाई. क्या है इसके लिए नियम. श्री आपको बताते हैं. 


क्या प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना?


भारत सरकार ने युवाओं के सामने आ रही बेरोजगारी की समस्या को कम करने के लिए इंटर्नशिप स्कीम शुरू की है. इस स्कीम के तहत अगले 5 सालों में एक करोड़ युवाओं को सरकार इंटर्नशिप के मौके देकर उन्हें रोजगार दिलवाएगी. इस इंटर्नशिप योजना के तहत सरकार की ओर से स्टाइपेंड की व्यवस्था भी की जाएगी और उसके साथ ही सरकार योजना में जुड़े लाभार्थी युवाओं को कुछ और फायदे भी देगी.


कौन कर सकता है इस योजना में अप्लाई?


सरकार ने योजना में आवेदन के लिए कुछ पात्रताएं तय की हैं. पीएम इंटर्नशिप स्कीम में हायर सेकेंडरी एजुकेशन और हाई स्कूल की पढ़ाई जरूर कंप्लीट होनी चाहिए. इसके साथ ही युवाओं के पास आईटीआई का सर्टिफिकेट, पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट से डिप्लोमा, या फिर बीए, बीएससी, बीकॉम बीसीए, बीबीए या बी फार्मा जैसी डिग्री होनी चाहिए. अगर कोई डिस्टेंस प्रोग्राम से किसी डिग्री के लिए पढ़ाई कर रहा है. तो वह भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है. योजना में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 21 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. 


यह भी पढे़ं: पेट्रोल पंप पर तेल भराते समय मीटर पर सिर्फ '0' नहीं, इसे भी करें जांच, नजरअंदाज किया तो लग जाएगा चूना


युवाओं को स्टाइपेंड के साथ मिलेंगे यह लाभ


पीएम इंटर्नशिप स्कीम 12 महीने के लिए होगी. इस इंटर्नशिप योजना में युवाओं को 500 रुपये कंपनी की ओर से दिए जाएंगे. तो वहीं 4500 रुपये सरकार की ओर से दिए जाएंगे. यानी युवाओं को कुल 5000 रुपये स्टाइपेंड के तौर पर दिए जाएंगे. इसके अलावा पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत लाभार्थियों को अलग से सुविधा के तौर पर 6000 रुपये एकसाथ आकस्मिक खर्चों दिए जाएंगे. तो साथ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के ​तहत बीमा उपलब्ध कराया जाएगा. जिसक प्रीमियम सरकार देगी. 


यह भी पढे़ं: किन महिलाओं को नहीं मिलेगा गोगो दीदी योजना का लाभ? खाते में नहीं आएंगे 25 हजार


कैसे करें आवेदन?


योजना में आवेदन करने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाना होगा.  इसके बाद होमपेज पर स्क्रॉल करके नीचे की ओर दिख रहे रजिस्ट्रेशन क ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. सभी जरूरी डिटेल्स के साथ रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस पूरी करनी होगी. फिर सबमिट पर क्लिक कर देना होगा. आपका रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुली पूरा हो जाएगा.


यह भी पढे़ं: ट्रेन में शराब पीकर यात्रा करने पर मिल सकती है ये सजा, भूलकर भी न करें ये गलती