PM Jandhan Yojana: केंद्र सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. सरकार ने एक ऐसी ही योजना साल 2014 में लॉन्च की थी. इस योजना का नाम था प्रधानमंत्री जन धन योजना. इसके तहत गरीब लोगों के सरकार ने बैंक अकाउंट खुलवाए थे. पीएम मोदी ने पहली बार ही प्रधानमंत्री बनते हुए 15 अगस्त 2014 को लाल किले से इस योजना का ऐलान किया था. 


तो वहीं 28 अगस्त साल 2014 में यह योजना पूरे देश में लागू हो चुकी थी. तब से लेकर इस योजना को आज पूरे 10 साल हो चुके हैं. योजना के तहत करोड़ों लोग अपने खाते खुलवा चुके हैं. आज हम आपको बताएंगे सरकार ने क्यों शुरू की थी योजना और क्या होता है इस योजना में खाता खुलवाने से फायदा. 


गरीब लोगों को जोड़ना था बैंकिंग सिस्टम से


भारत सरकार की इस योजना का मकसद था देश के गरीब लोगों को भी बैंकिंग सिस्टम से जोड़ना था. प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खाता खोलने पर लोगों को अपने खाते में मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करना पड़ता. इसके साथ ही बैंकिंग के और भी कई सारे चार्ज जन धन योजना के तहत खाता खोलने पर नहीं देने पड़ते.


प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत उन लोगों तक भी बैंकिंग फैसिलिटी पहुंचाना है. जिन लोगों ने अब तक बैंक में खाते नहीं खुलवाएं. योजना के तहत खाता खोलने से गरीब लोगों को लोन लेने में भी फायदा होता है और उन्हें बैंकिंग की अन्य सुविधाएं भी मिल जाती है. 


जन धन योजना के तहत खातों में फायदा


कोई भी व्यक्ति जनधन योजना के तहत खाता खुलवाता है. तो सबसे पहला फायदा है कि उसे मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करना होता.  क्योंकि बहुत से बैंक खाते ऐसे हैं. जहां आपको मिनिमम बैलेंस मेंटेन न करने पर पेनल्टी लगा दी जाती है. इसके साथ ही जन धन योजना के तहत खाता खुलवाने पर आपको 100,000 रुपये का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस और 30,000 रुपये का लाइव कर भी दिया जाता है.


तो वहीं साथ ही आपको ₹10000 के ओवरड्राफ्ट की फैसिलिटी भी दी जाती है. इसके साथ में ही आपको खाता खुलवाने पर रुपये डेबिट कार्ड दिया जाता है. जिस पर आपको कोई चार्ज नहीं देना होता. आप चाहें तो खाते को पोस्ट ऑफिस जाकर भी खुलवा सकते हैं. या फिर ऑनलाइन भी खाता खुलवाया जा सकता है. 


अब तक खोले जा चुके हैं 50 करोड़ से ज्यादा खाते


प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खाता खुलवाने वाले लोगों की संख्या साल दर साल बढ़ती जा रही है. इस योजना में खाता खुलवाने के लिए लोगों को बहुत ज्यादा कागजी कार्यवाही नहीं करनी होती. इसीलिए गरीब और वंचित लोग बड़ी आसानी से योजना में खाता खुलवा सकते हैं. अब तक इस योजना में 52.39 करोड़ से ज्यादा खाते खुलवाए जा चुके हैं. 


यह भी पढ़ें: अटल पेंशन योजना में करें अपनी पेंशन की व्यवस्था, इन दस्तावेजों के साथ ऐसे करें आवदेन