PM Kisan Nidhi 13th Installment: पीएम किसान सम्मान निधि की 12 वीं किस्त सभी किसानों के खाते में पहुंच चुकी है. किसान 13 वीं किस्त पाने की तैयारियों में जुटे हैं. इस बार केंद्र सरकार ने किस्त देने के लिए नियम थोड़े सख्त कर दिए हैं. केंद्र सरकार की कोशिश है कि सभी स्टेट गवर्नमेंट की मदद से केवल पात्रों के खाते में ही धनराशि पहुंचे. किसान भी छोटी मोटी गलतियां कर देते हैं. इसकी वजह से उनके खाते में पैसा नहीं पहुंच पाता है. आज उन्हीं गलतियों पर बात करते हैं, जिन्हें सुधारकर 13 वीं किस्त खाते में आ सकती है.


e- KYC न होने पर
योजना में फर्जीवाड़े पर नकेल कसने के लिए केंद्र सरकार ने e- KYC शुरू की है. बिना ई केवाईसी के किसान के खाते में किस्त नहीं जाएगी. केंद्र सरकार की साफ गाइडलाइन हैं कि 13 वीं किस्त पानी हैं तो तुरंत पीएम किसान पोर्टल पर ई केवाईसी करा लें. 


बैंक अकाउंट और आधार में डिटेल अलग
देश में आधार कार्ड को मुख्य पहचान पत्र के रूप में माना जाता है. आधार कार्ड की जानकारी मान्य होती है. ऐेसे में किसी किसान की बैंक पासबुक और आधार कार्ड पर नाम या अन्य डिटेल अलग नहीं होनी चाहिए. यदि नाम के अक्षरों में भी फर्क है या नाम अलग है तब भी धनराशि किसान को नहीं मिल पाती है. 


नाम सही न होने पर 
किसानों का कई बार आधार कार्ड या बैंक में लगाए गए दस्तावेजों में नाम सही नहीं होता है. पोर्टल पर पंजीकरण करते समय किसान नाम गलत दर्ज करा देते है. इससे किसानों की किस्त अटक जाती है. 


बैंक डिटेल सही न भरना
बैंक डिटेल सही न भरने पर भी किसानों के खाते में धनराशि नहीं पहुंच पाती है. यदि बैंक अकाउंट नंबर या फिर बैंक का IFSC Code गलत भर दिया गया है तो किसान को पैसा नहीं मिलेगा. 


एड्रेस सही न होने पर
किसान की हर अपडेट पंजीकरण के समय सही होनी चाहिए. किसान कई बार डिटेल भरने में कमी कर देते हैं. एड्रेस की डिटेल भरने में भी कई बार गड़बड़ी हो जाती है. किसान समझता है कि सबकुछ ठीक है, लेकिन ठीक नहीं होता और किसान को पैसा नहीं मिलता. 


साढ़े 4 करोड़ को नहीं मिली 12 वीं किस्त 
इस बार 12 वीं किस्त तय समय पर किसानों को नहीं मिल सकी. करीब एक से डेढ़ महीने तक किसानों को इंतजार करना पड़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 हजार किसानों के खाते में 16 हजार करोड़ की धनराशि भेज दी थी. साढे 4 करोड़ किसानों के खाते में पैसा नहीं भेजा गया. जांच में ये किसान अपात्र बताए जा रहे हैं. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.



यह भी पढ़ें: Paddy Procurement In UP: किसानों को 14000 करोड़ रुपये धान पमेंट करेगी योगी सरकार, ये प्लान तैयार