इन किसानों को नहीं मिलेगी पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त, जानें कारण
PM KIsan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 17वीं किस्त जारी की जानी है. लेकिन इन किसानों को17वीं किस्त नहीं मिलेगी चलिए जानते हैं क्या है कारण.
PM KIsan Samman Nidhi Yojana: केंद्र सरकार द्वारा भारत के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जाती जिम अलग-अलग लोगों को अलग-अलग तबकों को ध्यान में रखते हुए सरकार योजना लाती है भारत की 50 % से ज्यादा आबादी किसी पर निर्भर करती है. इसीलिए सरकार द्वारा किसानों को भी लाभ पहुंचाने के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जाती है. मोदी सरकार द्वारा साल 2018 में ऐसे ही एक योजना शुरू की गई थी.
इस प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सीधे आर्थिक लाभ दिया जाता है. इस योजना के तहत किसानों को सालाना ₹6000 दिए जाते हैं. जो चार-चार महीनों के अंतराल पर अकाउंट में भेजे जाते हैं. अब तक इसकी 16 किस्तें जारी की जा चुकी है. सरकार द्वारा 17वीं किस्त जारी की जानी है. लेकिन इन किसानों को17वीं किस्त नहीं मिलेगी चलिए जानते हैं क्या है कारण.
जिन्होंने नहीं करवाई ई-केवाईसी
केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी किसानों को आर्थिक लाभ दिया जाता है. इस योजना के तहत अब तक 11 करोड़ किसान लाभ ले चुके हैं. जिसमें सरकार अब तक 3 लाख करोड़ से ज्यादा की धनराशि किसानों के खाते में भेज चुकी है. किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक कुल 16 किस्तें जारी की जी चुकी है. अब किसानों को 17वीं किस्त का इंतजार है.
लेकिन सरकार द्वारा इस योजना के तहत उन किसानों को 17वीं किस्त का लाभ नहीं दिया जाएगा. जिन्होंने अब तक की केवाईसी पूरी नहीं करवाई है. यानी उन किसानों की अगली किस्त अटक सकती है. इसलिए अगर आपने भी अब तक ई केवाईसी नहीं करवाई है. तो करवा लें वरना आपको भी किस्त के पैसे नहीं मिलेंगे.
जिन किसानों का नहीं हुआ भूमि सत्यापन
सरकार की किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को कुछ मापदंड पूरे करने होते हैं. तब जाकर उन्हें योजना का लाभ मिल पाता है. जिन किसानों की भूमिका सत्यापन नहीं हुआ है. उनके किसानों को भी योजना की तहत अगली किस्त नहीं भेजी जाएगी. ई केवाईसी के साथ ही भूमि सत्यापन करवाना भी जरूरी है.
जिन किसानों के परिवार में सरकारी नौकरी सदस्य
इस योजना के तहत सरकार द्वारा उन्हीं किसानों को लाभ दिया जाता है जिनके परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी नहीं कर रहा होता. अगर किसी के परिवार में कोई भी सगाई नौकरी कर रहा होता है तो फिर ऐसे मामलों में योजना का लाभ किसान नहीं मिल पाता.
यह भी पढ़ें: Toll Tax Rules: रिटायरमेंट के बाद भी इन जवानों को टोल टैक्स में मिलती है छूट, फास्टैग की जरूरत भी नहीं