PM Kisan Scheme: भारत सरकार द्वारा किसानों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जाती हैं. साल 2019 में किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई तब से लेकर अब तक किसानों को सालाना 6000 रुपये का आर्थिक लाभ दिया जाता है. चार-चार महीनों के अंतराल पर 2000 रुपये की तीन किस्तों में योजना की राशि सीधे किसानों के खाते में क्रेडिट होती है.


सरकार द्वारा अब तक इस योजना के तहत 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को लाभ दिया जा चुका है. तो वहीं अब किसानों के लिए एक और अच्छी खबर है आ रही है की योजना में मिलने वाली 6000 की राशि में अब इजाफा हो सकता है. यानी योजना में मिलने वाली 6000 की राशि को बढ़ाकर 8000 किया जाने का विचार चल रहा है. सरकार की क्या है इसे लेकर योजना. चलिए जानते हैं. 


किसानों को अब मिलेंगे 8000 रुपये?


प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के तहत जुड़े हुए किसानों को सरकार की ओर से सालाना ₹6000 आर्थिक लाभ के तौर पर दिए जाते हैं हाल ही में किसानों को योजना की 17वीं किस्त जारी की गई है. लगभग 9 करोड़ किसानों को इसका लाभ मिला है. तो वहीं अब किसानों के लिए अच्छी खबर यह आ रही है की योजना में मिलने वाली 6000 की रकम अब 8000 की हो सकती है.


दरअसल खबरें आ रही है कि आगामी बजट में सरकार किसानों के लिए बड़ा फैसला लेते हुए इसका ऐलान कर सकती है. अगर ऐसा होगा तो सरकारी खजाने पर 20 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ बढ़ जाएगा. बता दें कि काफी समय से योजना की राशि को 8000 रुपये करने के बारे में मांग उठाई जा रही है. हालांकि बजट में ही यह साफ हो पाएगा सरकार पैसे बढ़ाएगी या नहीं. 


राजस्थान के किसानों को मिल रहे हैं 8000 रुपये


बता दें सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देश भर के तमाम किसानों को मिलता है. हालांकि इसके लिए कुछ पात्रता तय की गई है किसानों को उन्हें पूरी करना होता है. देशभर के तो बाकी किसानों को 6000 रुपये मिल रहे हैं. लेकिन राजस्थान में किसानों को 8000 रुपये दिए जाते हैं.


अभी कुछ दिनों पहले ही राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अन्नदाता उत्थान संकल्प के तहत योजना में 2000 रुपये की राज्य सरकार की ओर से बढ़ोतरी की थी. अगर केंद्र सरकार किसान सम्मान निधि योजना की राशि को 8000 कर देती है तो राजस्थान के किसानों को सालाना 10000 रुपये मिलेंगे. 


यह भी पढ़ें: एक या दो नंबर पर पंखा चलाने से बिजली का बिल आता है कम? आज जान लें क्या है सच