PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार हर साल किसानों को 6000 रुपये आर्थिक मदद के तौर पर देती है. इसके तहत किसानों को 6000 रुपये दो हजार के तीन किस्तों में डायरेक्ट किसान के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते हैं. केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना की शुरुआत 2019 में की गई थी. अभी तक कुल 13 किस्त की राशि किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर की जा चुकी है और अब किसान 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. क्या आपको पता है पीएम किसान योजना के तहत लाभार्थियों की लिस्ट में कमी आई है.
क्यों कम हो रहे लाभार्थी
पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की संख्या किस्त दर किस्त कम हो रही है. दरअसल पीएम किसान योजना को लेकर जमीन रिकार्ड का वेरिफिकेशन किया जा रहा है. इस दौरान बड़ी संख्या में इस योजना के लाभार्थियों को हटाए जाने की भी उम्मीद जताई जा रही है. पिछले किस्तों में ऐसे बहुत किसान थे जो अवैध तरीके से इस योजना का लाभ ले रहे थे. जमीन रिकार्ड का वेरिफिकेशन के बाद ऐसे तमाम लोगों का नाम लिस्ट से हटा दिया गया. इस बार कुछ किसानों के खाते में 4000 रुपये किस्त के रूप में भेजे जाएंगे. ये वो किसान हैं, जिन्हें सरकार की ओर से पिछली किस्त नहीं मिल पाई थी.
पीएम किसान योजना को लेकर क्या हैं नियम
नियम के अनुसार पीएम किसान योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिल सकता है जिनके नाम पर जमीन रजिस्टर्ड हो. देश बहुत सारे ऐसे किसान हैं जिनके पास खुद की जमीन नहीं है और वे दूसरों की जमीन पर खेती करते हैं. ऐसे किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिल सकता है. पीएम किसान योजना से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: