PM Kisan Scheme Status: भारत सरकार द्वारा किसानों के लिए बहुत सारी योजना चलाई जाती है. ऐसी ही एक योजना साल 2019 में शुरू की गई थी. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई इस योजना में नाम है पीएम किसान सम्मान निधि योजना. इस योजना का लाभ देश के करोड़ों किसानों को मिलता है. जिसमें सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लाभ  लगभग 9 करोड़ किसान लाभ ले चुके हैं.


लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी ने कार्यभार संभालते ही किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त की फाइल पर साइन किए. कल यानी 18 जून को वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी ने किस्त जारी की. आप भी इस प्रक्रिया के जरिए ऑनलाइन पता कर सकते हैं आपके खाते में किस्त के पैसे आए हैं या नहीं.  


ऐसे ऑनलाइन स्टेटस चेक करें 


किसान सम्मान निधि योजना की किस्त का ऑनलाइन स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा. जैसे ही आपके सामने किसान योजना का ऑनलाइन पोर्टल खुलेगा तो आपके यहां होम पेज 'नो योर स्टेटस' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 


इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां स्टेटस चेक करने के लिए दो ऑप्शन होंगे जिसमें एक आधार कार्ड तो दूसरा रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए होगा. कैप्चा भरने के बाद आपको गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा. उसके बाद ओटीपी को दर्ज करना. आपके सामने आपकी स्थिति का स्टेटस आ जाएगा.


कैसे चेक करें बेनिफिशियरी लिस्ट ?


इसके लिए भी आपको योजना के ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा. उसके बाद में आपको होम पेज पर फार्मर्स कॉर्नर का ऑप्शन दिखाई देगा. उसमें नीचे स्क्रोल करने के बाद आपको बेनिफिशियरी लिस्ट का ऑप्शन दिखाई देगा. उसपर पर क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन होगा. में जिसमें आपको राज्य, जिला, तहसील, ब्लाक और गांव सेलेक्ट करना होगा.


ऑफिस सब कुछ सेलेक्ट करने के बाद आपको गेट रिपोर्ट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके क्षेत्र की जानकारी आ जाएगी. जिसमें आप अपना नाम देख पाएंगे आपका नाम है या नहीं. अगर आपका नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में नहीं है तो किसान हेल्पलाइन पर कांटेक्ट कर सकते हैं. 


इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ?


सरकार द्वारा कुछ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट से बाहर कर दिया गया है. जिन किसानों ने योजना का लाभ लेने के लिए गलत जानकारी दर्ज करवाई थी. जैसे खसरा/खतौनी नंबर या बैंक अकाउंट नंबर,आईएफएससी नंबर में किसी प्रकार की कोई गलती की थी. और जिन किसानों ने अबतक ई-केवायसी नहीं करवाई थी वह भी लिस्ट से बाहर हो गए हैं.  


यह भी पढ़ें: कार में एसी चलाकर सोने से मौत कैसे लगा लेती है गले? भूलकर भी न करना यह गलती