PM Kisan Scheme: लाभार्थी लिस्ट में नाम होने के बाद भी नहीं मिलेगी 14वीं किस्त, जान लीजिए वजह
PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6 हजार रुपये सालाना जारी किया जा सकता है. यह तीन किस्त में भेजा जाता है और अभी तक 13 किस्त जारी हुआ है.
PM Kisan Yojana Latest Update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सालाना 6 हजार रुपये किसानों को लिए जाते हैं. यह रकम चार महीने के अंतराल पर दो-दो हजार रुपये करके तीन बार में दी जाती है. अभी तक इस योजना के तहत 13वीं किस्त जारी हो चुकी है और 14वीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जुलाई को जारी करेंगे. 8.5 करोड़ किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से भेजा जाएगा.
केंद्र सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यह किस्त उन्हें ही दी जाएगी, जिन्होंने ई केवाईसी कराया है. अगर आपने पीएम किसान योजना के तहत ईकेवाई नहीं कराया है तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 14वीं किस्त नहीं मिलेगी. ईकेवाई आप पीएम किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परा किया जा सकता है.
ऐसे लोगों के खाते में नहीं ट्रांसफर होगी किस्त
अगर आपका लिस्ट में नाम है, तो आपको किस्त की रकम मिलेगी. हालांकि अगर आपने कुछ गलती की है तो यह किस्त की रकम रुक सकती है. पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाकर आप लाभार्थी सूची चेक कर सकते हैं. अगर इस लिस्ट में आपका नाम है, लेकिन फॉर्म भरते वक्त आपने कोई गलती कर दी है तो इसे जल्द से जल्द ठीक कर लें, वरना 14वीं किस्त रुक सकती है.
इन लोगों को भी नहीं मिलेगी किस्त
अगर कोई किसान टैक्स भरता है तो उसे पीएम किसान योजना के तहत रकम नहीं दी जाएगी. साथ ही पूरा डॉक्यूमेंट नहीं देने वाले किसानों की भी किस्त रुक सकती है. इसके अलावा, बड़े किसानों जिनकी आय अच्छी है, उन्हें भी इस किस्त की रकम से वंचित रखा जाएगा.
किसान यहां कर सकते हैं संपर्क
पीएम किसान योजना के तहत अगर आपको किसी तरह की समस्या है या फिर किसी तरह की शिकायत है तो आप ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलवा आप हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 के जरिए संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें