क्या सच में बढ़ने वाले हैं किसान योजना के पैसे? सरकार की इसे लेकर क्या है प्लानिंग
PM Kisan Yojana: भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में मिलने वाले लाभ में हो सकती है बढ़ोतरी. क्या वाकई में मोदी सरकार इसे लेकर कर रही है कोई प्लानिंग. चलिए जानते हैं.
PM Kisan Yojana: भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जाती है. अलग-अलग तबको के लोगों के लिए सरकार अलग-अलग तरह की योजनाएं लेकर आती है. भारत एक कृषि प्रधान देश है. इसीलिए भारत सरकार देश के किसानों के लिए भी काफी फिक्र मंद रहती है. सरकार द्वारा किसानों के लिए भी कई योजनाएं चलाई जाती हैं. इन्हीं में एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जो साल 2109 में शुरू की गई थी.
इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए चार-चार महीनों के अंतराल पर यह राशि किसानों के खाते में भेजी जाती है. प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार तीसरी बात प्रधानमंत्री पद संभाला है और अब खबरें है कि वह किसानों को तोहफा देते हुए राशि में इजाफा कर सकते हैं. क्या चल रहीं है इसे लेकर चर्चाएं चलिए जानते हैं.
बढ़ सकते हैं किसान योजना के पैसे?
भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देश के करोड़ों किसानों को मिलता है. हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की 17वीं किस्त जारी की है. तकरीबन 9 करोड़ से भी ज्यादा किसानों को जिसका लाभ मिला है. इसी बीच चर्चा यह है कि भारत सरकार द्वारा योजना के लाभ में वृद्धि की जा सकती है.
यानी योजना में मिलने वाले पैसों को बढ़ाया जा सकता है. खबरें यह है कि आगामी कृषि बजट में भारत सरकार किसानों को अतिरिक्त लाभ देते हुए योजना में मिलने वाले सालाना 6000 रुपयों में 2000 रुपयों को इजाफा करते हुए 8000 रुपये कर सकती है. हालांकि इस बात को लेकर सरकार की ओर से ना कोई प्रतिक्रिया आई है और ना ही किसी प्रकार की कोई सूचना जारी की गई है.
राजस्थान में मिलते हैं 8000 रुपये
अगर भारत सरकार द्वारा किसानों को इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ की राशि में इजाफा कर दिया जाए. तो यह चौंकाने वाला कदम नहीं होगा. क्योंकि राजस्थान सरकार पहले ही किसानों को इस योजना के तहत सालामा 8000 रुपये दे रही है. राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अन्नदाता उत्थान संकल्प तहत किसान योजना में मिलने वाले 6000 रुपयों में 2000 रुपयों की बढ़ोतरी की थी. वहीं अब कयास यह लगाये जा रहे हैं कि केंद्र सरकार भी ऐसा फैसला ले सकती है. हालांकि इस बात की तस्वीर कृषि बजट आने के बाद ही साफ हो पाएगी.
यह भी पढ़ें: बारिश में बाइक से ट्रैवल करते हैं आप? सड़क पर इन बातों का रखें खयाल