PM Kisan Yojana की 14वीं किस्त से वंचित हो सकते हैं 3 करोड़ किसान, जानें कारण
PM Kisan Yojana 14th Installment: प्रधानमंत्री किसान योजना के 14वीं किस्त जल्द जारी हो सकती है, लेकिन उससे पहले 3 करोड़ किसान इस लाभ से वंचित रह सकते हैं.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत हर चार महीने पर आने वाली रकम की 14वीं किस्त आने वाली है. किसानों को अगली किस्त का बेसब्री से इंतजार है. अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है कि पीएम किसान योजना के तहत 14वीं किस्त का पैसा कब आएगा? लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि ये रकम 10 जून से पहले कभी भी जारी हो सकती है.
पीएम किसान योजना के तहत सालाना किसानों के खाते में 6000 रुपये केंद्र सरकार की ओर से भेजे जाते हैं. यह रकम हर चार महीने पर तीन किस्त में दी जाती है. हर किस्त की रकम 2000 रुपये होती है. अभी तक इस योजना के तहत 13वीं किस्त जारी हो चुकी है. हालांकि अभी तक बहुत से किसानों को 13वीं किस्त भी नहीं मिली है.
14वीं किस्त से बाहर हो सकते हैं करोड़ों किसान
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि करीब 3 करोड़ से ज्यादा किसान पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं. क्योंकि ज्यादातर किसानों ने अभी तक ईकेवाईसी अपडेट नहीं कराया है और सरकार की ओर से कहा गया है कि ईकेवाईसी कराना अनिवार्य है. ऐसे में इन किसानों की अगली किस्त अटक सकती है. अगर आपने भी ईकेवाईसी डाक्यूमेंट को पूरा नहीं किया है तो आपको अगली किस्त मिलने से रुक सकती है.
कैसे करें ये काम
ईकेवाई पूरा करने के लिए आपको पीएम किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आप फॉर्मर कॉर्नर वाले सेक्शन में ई-केवाईसी विकल्प पर क्लिक करें. अब आप अपने आधार और अन्य जरूरी जानकारी भरें. यह भरने के बाद मोबाइल नंबर और ओटीपी दर्ज करें. आपका ईकेवाईसी पूरा हो जाएगा.
इनकी भी रुक सकती है किस्त
14वीं किस्त पाने के लिए आपको भू सत्यापन कराना होगा. अगर भू सत्यापन नहीं है तो आप योजना की अगली किस्त से वंचित रह सकते हैं. यह काम आप कृषि विभाग के कार्यालय जाकर भी पूरा करा सकते हैं.
कौन से दस्तावेज आवश्यक
अगर आप पीएम किसान योजना के तहत अप्लाई करते हैं तो आपके पास आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, जमीन के दस्तावेज और पासपोर्ट साइज फोटो होने चाहिए. अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस योजना के तहत अप्लाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें