PM Kisan Yojana 19th Installment Release Date: भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं जानती है. सरकार की योजनाओं का लाभ देश के लाखों करोड़ों लोगों को मिलता है. देश की आधी से ज्यादा आबादी आज भी खेती और किसानी के जरिए अपना जीवन यापन करती है. इसलिए सरकार किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए भी खास तौर पर कई योजना लेकर आती है. साल 2018 में भारत सरकार ने किसानों को सीधा आर्थिक लाभ देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी.
इस योजना के तहत सरकार सभी किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की राशि देती है. सरकार साल में 3 किस्तों के जरिए यह राशि किसानों के खाते में भेजती है. योजना में अब तक 18 किस्तें भेजी जा चुकी हैं. अब किसानों को 19वीं किस्त का इंतजार है. जो कि जल्द ही पूरा होने वाला है. पीएम मोदी इस दिन 19वीं किस्त जारी करेंगे.
इस दिन जारी होगी 19वीं किस्त
देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी होने के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 24 फरवरी को योजना में करोड़ों किसानों के खाते में किस्त के पैसे भेज दिए जाएंगे. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19वीं किस्त जारी करेंगे. सरकार की ओर से तक 13 करोड़ से ज्यादा किसानों को सम्मान निधि का लाभ मिल चुका है. बता दें योजना की 18वीं किस्त 5 अक्टूबर 2024 को जारी की गई थी. सरकार 4 महीनों के अंतराल पर 2000 रुपये की किस्त भेजती है. अब 24 फरवरी को किसानों के खाते में 19वीं किस्त के 2000 रुपये भेज दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: ट्रेन, बस या फिर अपनी कार...महाकुंभ के लिए किस साधन से जाना है सबसे बेस्ट?
इन किसानों की अटक सकती है किस्त
भारत सरकार की ओर से किसान योजना में लाभ ले रहे किसानों को पहले ही कई चीजें पूरी करवाने की हिदायत दे दी गई थी. सूचना में ई-केवाईसी को लेकर भी जानकारी दी गई थी. जिन किसानों की ई-केवाईसी नहीं हुई है उनकी अगली किस्त अटकने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: किस तरह से फटा हुआ नोट बैंक में नहीं होता है बदली? जान लीजिए अपने काम की बात
इसके अलावा जिन किसानों के खाते में किसी तरह की कोई गलत जानकारी दर्ज है. फिर चाहे अकाउंट नंबर या आईएफएससी कोड या और किसी तरह की जानकारी हो. उनकी भी किस्त अटक सकती है. जिन किसानों ने भू सत्यापन नहीं करवाया उनके भी पैसे फंस सकते है.
यह भी पढ़ें: प्रयागराज के रास्ते में मिल रहा है लंबा जाम, ट्रैफिक के बीच से यहां घूमने निकल सकते हैं आप