PM Kisan Yojana: केन्द्र सरकार देश के लोगों के लिए कई योजनाएं चलाती है. भारत कृषि प्रधान देश है. इसलिए भारत में सरकार खास तौर पर किसानों के लिए भी बहुत सी योजनाएं लेकर आती है. इनमें कुछ योजनाओं से किसानों को सीधा आर्थिक लाभ होता है. साल 2019 में किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई थी. इस योजना के जरिए सरकार किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायत देती है.


साल भर में चार महीनों के अंतराल पर दो-दो हजार रुपयों की राशि तीन किस्तों के जरिए पैसे दिए जाते हैं. योजना की अबतक 17 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. अब देश के लगभग 12 करोड़ किसानो को योजना की अगली किस्त का इंतजार है. लेकिन उससे पहले किसानों को दो काम जरूरी तौर पर पूरे कर लेने हैं. नहीं तो अगली किस्त अटक सकती है.  


ई केवाईसी और भू सत्यापन जरूरी


भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान योजना के तहत किसानों को लाभ लेने के लिए कुछ काम करवाने बेहद जरूरी है. जिनमें ई केवाईसी और भू सत्यापन के काम सबसे अहम हैं. इन कामों को अगर पूरा नहीं करवाया. तो फिर आपको मिल रहा किसान योजना का लाभ रुक सकता है. योजना में आपकी अगली किस्त अटक सकती है. कई किसान ऐसे हैं जो योजना में लाभ लेने के लिए पत्र नहीं है फिर भी लाभ ले रहे हैं. उन्हीं की पहचान करने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है. 


कैसे करवाएं ई केवाईसी ?


किसान योजना में ई केवाईसी करवाने के लिए सबसे पहले आपको किसान योजना के अधिकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको वहां होम पेज पर ही 'e-KYC' का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक करना होगा. इसके बाद ईकेवाईसी के लिए एक नया पेज  ओपन होगा. जहां आपको अपना आधार नंबर दर्ज करके 'Search' पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. उसे आपको नीचे दर्ज कर देना है. इसके बाद 'Submit' पर क्लिक कर देना है. आपकी ईकेवाईसी कंप्लीट हो जाएगी 


इस तरह करवाएं भू सत्यापन


भू सत्यापन करवाने के लिए आपको अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाना होगा. इसके बाद आपको वहां से भू सत्यापन के लिए फार्म हासिल करना होगा. उसमें मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको जरूर दस्तावेज जिनमें आधार कार्ड, जमीन की रसीद और कुछ डाक्यूमेंट्स होंगे. फार्म के साथ वह आपको सीएससी सेंटर ऑपरेटर को दे देने होंगे. इसके बाद वह आपकी जमीन के भू सत्यापन की प्रक्रिया को कंप्लीट कर देगा. 


यह भी पढ़ें: बच्चों को आर्थिक रूप से कितना मजबूत करेगी एनपीएस वात्सल्य योजना, इससे पैरेंट्स को में कितना फायदा?