PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम किसान योजना (Pradhan Mantri Kisan Yojana) के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये की सहायता राशि दी जाती है. यह रकम तीन किस्त 2-2 हजार रुपये करके जारी की जाती है. अभी तक इस योजना में 12वीं किस्त जारी की जा चुकी है और 13वीं किस्त (13th Installment Of PM Kisan Yojana) के आने के इंतजार किया जाता है, लेकिन यह रकम किसानों के खाते में आने से रुक भी सकती है. 


किसानों को सतर्क किया जाता है कि वह आवेदन से लेकर रकम पाने तक कुछ गलतियों को करने से बचे, वरना उनको इस योनजा का लाभ नहीं दिया जाएगा. अक्सर यह देखा जाता है कि किसान आधार कार्ड, बैंक खाते की जानकारी, लिंग आदि गलत भर देते हैं, जिस कारण इस योजना की किस्त रुक जाती है. हालांकि, इसे घर बैठे ठीक किया जा सकता है. यहां इसी के बारे में जानकारी दी गई है. 


कहां पर कराएं गलतियां ठीक 
अगर आप पीएम किसान योजना के तहत लाभार्थी हैं, तो आप pmkisan.gov.in के पोर्टल पर जाकर आधार कार्ड की मदद से गलतियों का सुधार सकतें हैं. यहां पर पहुंचरक आपको फॉर्मर कॉर्नर पर जाना होगा और नीचे हेल्प डेस्क वाला विकल्प नजर आएगा. अब इसपर क्लिक करते ही आपके डेस्कटॉप पर नया पेज ओपेन हो जाएगा. 


अब आपको 12 अंकों का आधार नंबर और बैंक खाता या फिर आप 10 अंकों को मोबाइल नंबर भी एंटर कर सकते हैं. ऐसा करने के बाद गेट डेटा पर क्लिक करना होगा. इसके बाद, आपके सामने पूरी जानकारी आज जाएगी. इन जानकारियों में से आप गलत भरी हुई जानकारी का चयन करें और अब आप इसे सुधार सकते हैं. 


बैंक अकाउंट सही करने के लिए क्या करें 
अगर आपने बैंक अकाउंट की जानकारी गलत दी है, तो इसे ठीक करवाने के लिए आपको अकाउंट नंबर इज नॉट करेक्टड पर क्लिक करना होगा. इसके बाद यहां अकाउंट संबंधी जानकारी देनी होगी. खाता नंबर दर्ज करने के बाद आपका अकाउंट अपडेट हो जाएगा और अगली किस्त जारी होते ही रकम सीधे आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी. 


यह भी पढ़ें 
PM Kisan Samman: पीएम मोदी देंगे किसानों को न्यू ईयर गिफ्ट, इस तारीख को किसानों के खाते में आएगी पीएम किसान की 13वीं किस्त!