PM Kisan Yojana: क्या एक खेत वाले किसान को भी मिल सकता है पीएम किसान योजना का लाभ?
PM Kisan Yojana: पीएम मोदी ने कुछ ही दिनों पहले पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त जारी की थी, जिसमें 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में सीधे रकम डाली गई.
PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के लिए तमाम तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं, इन योजनाओं के तहत किसानों को अलग-अलग फायदे पहुंचाए जाते हैं और सुविधाएं मिलती हैं. ऐसी ही एक योजना का नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना है, जिसके तहत हर साल किसानों को आर्थिक मदद दी जाती है. पीएम किसान योजना में किसानों को साल में तीन बार दो हजार रुपये की किस्त जारी होती है, यानी कुल 6 हजार रुपये खाते में आते हैं. इस योजना की अगली किस्त से पहले कई किसानों के मन में सवाल है कि कितनी जमीन होने पर ही उन्हें योजना का लाभ मिलेगा. आज हम इस सवाल का जवाब आपको दे रहे हैं.
करोड़ों किसानों को लाभ
पीएम किसान योजना के तहत 11 करोड़ से ज्यादा किसानों का रजिस्ट्रेशन हुआ है, पीएम मोदी ने कुछ ही दिनों पहले योजना की 16वीं किस्त जारी की थी, जिसमें 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में सीधे रकम डाली गई. अब जिन किसानों ने इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वो इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि आखिर कितनी जमीन उनके नाम पर होनी चाहिए. कुछ किसानों के पास एक या दो ही खेत हैं, ऐसे में क्या उन्हें भी योजना का लाभ मिलेगा?
कितनी होनी चाहिए जमीन?
जब पीएम किसान योजना की शुरुआत हुई थी तो इसमें उन किसानों को ही शामिल किया गया था, जिनकी दो हेक्टेयर से ज्यादा जमीन हो, लेकिन अब देश का हर किसान इस योजना के तहत आवेदन कर सकता है, यानी अगर आपके पास एक कृषि योग्य खेत भी है तो आप योजना का लाभ ले सकते हैं. हालांकि उन किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल सकता है, जिनके पास अपनी कोई जमीन नहीं है और जो दूसरों के खेत में काम करते हैं.
अगर अब तक आपने पीएम किसान योजना के लिए आवेदन नहीं किया है तो आप तुरंत ये काम कर सकते हैं. इसके लिए आपको pmkisan.gov.in पर जाना होगा, इसके बाद वहां पर आपको पूरा प्रोसेस पता चल जाएगा. किसान योजना की अगली किस्त मई या जून तक जारी हो सकती है.
ये भी पढ़ें - PM Surya Ghar Yojana: हर महीने 300 यूनिट बिजली करते हैं खर्च तो कितने किलोवाट का लगेगा सोलर पैनल?