PM Kisan Yojana: भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. अलग-अलग लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर सरकार योजनाएं लेकर आती है. भारत की आधी से ज्यादा आबादी खेती और किसानी पर अपना जीवन यापन करती है. इसलिए भारत सरकार किसानों के लिए भी बहुत सारी योजनाएं लेकर आती है. देश में आज भी बहुत से किसान ऐसे हैं जो खेती करके बेहद ज्यादा मुनाफा नहीं कमा पाते.इन किसानों को भारत सरकार की ओर से आर्थिक मदद दी जाती है.


सरकार ने साल 2018 में इसके लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत भारत सरकार किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक राशि देती है. जिन किसानों का योजना में अब तक पंजीकरण नहीं हो पाया है वह बड़ी आसानी के साथ योजना में अपना नाम जुड़वा सकते हैं. योजना में नाम जुड़वाने के लिए किन दस्तावेजों की होगी जरूरत. क्या है पूरी प्रक्रिया चलिए आपको बताते हैं. 


इस तरह जुड़वाएं योजना में अपना नाम


अगर आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना में नहीं जुड़ा है. तो आप ऑनलाइन अपना नाम योजना में जुड़वा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाना करना है. इसके बाद आपको फार्मर कॉर्नर में न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है. 


यह भी पढ़ें: बस का टिकट बुक करने का सही वक्त कौन-सा, जिससे सबसे कम लगता है किराया?


इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें मांगी गई सभी जरूरी जानकारी आपको दर्ज करनी होगी.  फिर आपको ओटीपी के बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करना होगा.. फिर नए पेज में आपसे कुछ जानकारी और मांगी जाएगी वह आपको दर्ज करनी होगी. इसके बाद आपको जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे और सेव पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपकी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगी. 


यह भी पढ़ें: आधार कार्ड अपडेट कराने में कितने लगते हैं रुपये? यहां देख लीजिए पूरी लिस्ट


इन दस्तावेजों की होगी जरूरत


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेज होने बहुत जरूरी हैं. बिना इन दस्तावेजों के आप योजना में आवेदन में नहीं कर पाएंगे. योजना में आवेदन के लिए आपको निवास प्रमाण पत्र, वोटर कार्ड, भूमि रिकॉर्ड जिसमें खसरा-खतौनी की प्रतिलिपि जरूरी हैं. इसके अलावा पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की फोटो कापी, बैंक अकाउंट पासबुक‌‌ और इन दस्तावेजों के अलावा मोबाइल नंबर भी जरूरी है. 


यह भी पढ़ें: ट्रेन के जनरल क्लास में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, रेलवे का यह प्लान सफर बनाएगा आसान