PM Kisan Yojana Installment: पीएम किसान योजना की अगली किस्त अगले कुछ ही घंटों में जारी होने वाली है, देशभर के करोड़ों किसानों को इसका बेसब्री से इंतजार है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र से किसान योजना की 16वीं किस्त को जारी करेंगे. किस्त जारी होने से पहले ऐसे कई किसान हैं, जिन्हें इसे लेकर काफी कंफ्यूजन है. कुछ किसानों को पता नहीं है कि उनके खाते में पीएम किसान योजना के पैसे आएंगे या फिर नहीं, वहीं कुछ किसान इस बात को लेकर परेशान हैं कि वो दूसरे के खेतों में काम करते हैं तो ऐसे में उन्हें इस योजना का लाभ कैसे मिलेगा. आज हम आपके इन्हीं सवालों का जवाब दे रहे हैं. 


किन किसानों को जारी नहीं होती किस्त
पीएम किसान योजना के तहत सिर्फ उन्हीं किसानों को हर साल 6 हजार रुपये दिए जाते हैं, जिनके नाम कृषि योग्य जमीन हो, यानी अगर कोई किसी और के खेत में काम करता है या फिर पट्टे की जमीन पर खेती कर रहा है तो उसके खाते में पीएम किसान योजना का पैसा नहीं आएगा. कुल मिलाकर इसके लिए जमीन का आपके नाम होना जरूरी है. कोई अगर अपने माता-पिता की जमीन पर भी खेती कर रहा हो तो भी उसे योजना के तहत लाभ नहीं मिलेगा, उसे पहले जमीन खुद के नाम ट्रांसफर करनी होगी. 


फर्जी किसानों के खिलाफ कार्रवाई
पीएम किसान योजना का पैसा उन लोगों को भी नहीं मिलता है जो सरकारी नौकरी में हों. साथ ही उन लोगों को भी पैसा जारी नहीं किया जाता है जो इनकम टैक्स रिटर्न भरते हों. अगर किसी तरह ऐसे किसान योजना का लाभ ले रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है और सरकार वसूली भी कर सकती है. इसीलिए सिर्फ योग्य उम्मीदवारों को ही आवेदन करने की सलाह दी जाती है. सरकार की तरफ से अब ई-केवाईसी को भी जरूरी कर दिया गया है, जिससे फर्जी किसानों की पहचान होगी और उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. पीएम किसान योजना की किस्त 28 फरवरी को जारी होगी. 



यह भी पढ़ें: गैस सिलेंडर कब होने वाला है खत्म, इन तरीकों से चल जाएगा पता