PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की अगली किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों का इंतजार खत्म होने वाला है. 28 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र से पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त जारी करेंगे. इस दौरान करीब 11 करोड़ किसानों के खाते में सीधा पैसा ट्रांसफर किया जाएगा. हालांकि हर बार की तरह इस बार भी कई किसान ऐसे होंगे, जिनके खाते में ये रकम नहीं आ पाएगी. ऐसे में हजारों किसान काफी परेशान हो जाते हैं और उन्हें ये समझ नहीं आता है कि उन्हें कैसे ये अटका हुआ पैसा मिलेगा. हम आज आपको बता रहे हैं कि कैसे पीएम किसान योजना का अटका हुआ पैसा वापस मिलता है.
कब अटक जाते हैं पैसे?
दरअसल जिन खातों में किसी भी तरह की गड़बड़ी पाई जाती है, उनमें पीएम किसान योजना की किस्त नहीं आती, ऐसे खातों को अलग से पहचान लिया जाता है. इसके अलावा अगर किसी खाते को लेकर कोई शिकायत दर्ज है तो भी पैसे अटक सकते हैं. यही वजह है कि हर बार कई किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर नहीं हो पाते हैं.
सैचुरेशन ड्राइव से ई-केवाईसी
अगर आपके भी अकाउंट में इस बार पीएम किसान योजना के पैसे नहीं आते हैं तो आपको घबराने या फिर परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसके लिए सरकार की तरफ से पीएम किसान सैचुरेशन ड्राइव चलाई जाती है. करीब 10 दिनों तक चलने वाली इस ड्राइव में ऐसे किसानों की मदद की जाती है, जिनके खाते में पैसे नहीं आए. हर बार पीएम किसान योजना का पैसा आने से ठीक पहले और इसके कुछ दिन बाद ऐसी ड्राइव चलाई जाती है. इस बार भी 12 से 21 फरवरी तक सैचुरेशन ड्राइव चलाई गई थी. इसमें किसानों का ई-केवाईसी किया जाता है.
अगर आपके पैसे अटक जाते हैं तो आप नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर इसकी जानकारी ले सकते हैं. यहां से आपको पता चल जाएगा कि किस वजह से आपके खाते में पैसा नहीं आया है. अगर सब कुछ ठीक पाया गया तो आपकी अटकी हुई किस्त आपके खाते में आ सकती है. हालांकि इसमें थोड़ा वक्त लग सकता है.
ये भी पढ़ें - दिल्ली में रहने वालों के लाखों रुपये के पानी के बिल कैसे हो जाएंगे माफ? जानें क्या है वन टाइम सेटेलमेंट