PM Kisan Yojana: भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जाती हैं. लोगों की अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा यह योजनाएं चलाई जाती हैं. भारत एक कृषि प्रधान देश है. इसीलिए भारत सरकार द्वारा किसानों के हितों का भी खास ध्यान रखा जाता है. और सरकार समय-समय पर किसानों के लिए भी अलग-अलग तरह की योजनाएं लेकर आती है. साल 2019 में केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई थी.
इस योजना के तहत सरकार द्वारा किसानों को सीधा आर्थिक लाभ दिया जाता है. सरकार सालाना लाभार्थी किसानों के खातों में 6000 रुपये भेजती है. कई बार किसानों के मन में किसान योजना से जुड़े बहुत से सवाल होते हैं. जिनके जवाब उन्हें नहीं मिल पाते हैं, लेकिन अब सरकार ने इसके लिए बंदोबस्त कर दिया है. किसान योजना से जुड़े सभी सवालों के जवाब एक ही जगह मिल जाएंगे. चलिए आपको बताते हैं तरीका.
किसान ई मित्र एआई चैटवबाॅट देगा सारे जवाब
पिछले साल भारत सरकार ने किसान योजना के तहत किसानों को सुविधा देने के लिए किसान एआई चैट बाॅट जिसे किसान ईमित्र भी कहा जाता है लॉन्च किया था. किसान ई मित्र को लॉन्च करने का सरकार का फैसला किसानों को बड़ी ही आसानी के साथ योजना से जुड़े उनके सभी सवालों का जवाब एक ही जगह देने के लिए किया गया था. यह एआई चैट बाॅट देश की सभी 22 आधिकारिक भाषाओं में उपलब्ध है. इसके लिए अलग से किसी प्रकार की अन्य ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है. सीधा इंटरनेट के माध्यम से किसान ई मित्र चैट बाॅट से योजना से जुड़ा अपना कोई भी सवाल पूछा जा सकता है.
इस तरह करें इस्तेमाल
इसके लिए सबसे पहले आपको https://chatbot.pmkisan.gov.in/Home/Index पर जाना होगा. यहां आपको अपनी भाषा चुननी होगी नीचे आपको कुछ सबसे ज्यादा बार पूछे गए सवाल दिखाई देंगे. उनमें से अगर आपका भी कोई प्रश्न है तो आप उस पर क्लिक कर सकते हैं या फिर नीचे 'अपना प्रश्न पूछें' का ऑप्शन दिखाई देगा. जिस पर आप खुद से अपना कोई भी सवाल लिख सकते हैं. आप जो भी सवाल लिखेंगे किसान ई मित्र द्वारा आपके उस सवाल का जवाब थोड़ी ही देर में दे दिया जाएगा. जैसे अगर आपको पूछना है टकिसान योजना की किस्त कब मिलेगी? या अन्य कोई सवाल सभी सवालों के जवाब आपके यहां मिल जाएंगे.
यह भी पढ़ें: किन युवाओं को नहीं मिलेगा लाडला योजना का फायदा? ये शर्तें करनी होंगी पूरी