PM Kisan Yojana Fraud: पीएम किसान योजना के तहत केंद्र सरकार की तरफ से हर साल किसानों को 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. ये पैसे साल में तीन किस्तों में दिए जाते हैं. यानी दो हजार रुपये की एक किस्त जारी की जाती है, अब आने वाले दिनों में इस योजना की 19वीं किस्त जारी हो सकती है. ऐसे में देशभर के किसानों को इसका बेसब्री से इंतजार है, यही बेसब्री अब किसानों को भारी पड़ सकती है. कुछ साइबर फ्रॉड इसका फायदा उठाकर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं. हैदराबाद के एक शख्स के साथ भी यही हुआ, जिसके चलते उसके खाते से 1.9 लाख उड़ा दिए गए. 


हैदराबाद में ऐसे हुई ठगी 
दरअसल ठग लगातार अपने नए तरीकों से लोगों को शिकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं. जिनमें सरकारी योजनाओं के नाम का इस्तेमाल करके लोगों को धोखा देना और उनका पैसा चोरी करना शामिल है. हैदराबाद से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां 53 साल के एक शख्स व्यक्ति ने पीएम किसान योजना का दावा करने वाले एक मैसेज पर क्लिक कर दिया और 1.9 लाख रुपये गंवा दिए. मैसेज दिखने में असली लग रहा था, लेकिन ये एक फ्रॉड था. ये मैसेज वॉट्सऐप के जरिए भेजा गया था. 


क्योंकि पीएम किसान योजना की किस्त जारी होने वाली है, ऐसे में आप भी ऐसे फ्रॉड में फंस सकते हैं. इससे बचने के लिए आप ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें. साथ ही अगर कोई जानकारी आपको चाहिए तो आप किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. 


जल्द जारी हो सकती है किस्त
केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को दी जाने वाली पीएम किसान योजना की अगली किस्त कुछ ही दिनों में जारी की जा सकती है. बताया जा रहा है कि दिल्ली चुनावों से पहले ये किस्त किसानों के खाते में पहुंच सकती है. हालांकि इस बार कई किसानों को इस लिस्ट से बाहर किया गया है, क्योंकि वो गलत तरीके से योजना का लाभ उठा रहे थे. ऐसे किसानों से अलग-अलग राज्यों में वसूली भी की जा रही है. साथ ही उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें - भारतीय रेलवे ने बदला नियम, अब इस तरह हुआ करेगा ट्रेन का अनाउंसमेंट