PM Kisan Yojana Next Installment: भारत एक कृषि प्रधान देश है. आज भी भारत की 50% से ज्यादा आबादी खेती किसानी के जरिए ही अपना जीवन यापन करती है. भारत सरकार द्वारा किसानों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जाती है. सरकार किसानों को हितों को देखते हुए उन्हें अलग-अलग तरह से मदद देती है. इसी को देखते हुए साल 2019 में भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई थी.
इस योजना के तहत भारत केंद्र सरकार द्वारा भारत के लाभार्थी किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. भारत सरकार की इस योजना का लाभ अब तक 12 करोड़ से भी ज्यादा किसानों को मिल चुका है. किसान योजना की अब तक 18 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. अब किसानों को योजना की 19वीं किस्त का इंतजार है. चलिए आपको बताते हैं कि किसानों के खाते में कब आ सकती है 19वीं किस्त. और कैसे किया जा सकता है किस्त का स्टेट्स चेक.
अक्टूबर में जारी हो सकती है 19वीं किस्त
भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान सम्मान निधि योजना में सालाना किसानों को 6000 रुपये दिए जाते हैं. किसानों को यह रुपये दो -दो हजार की तीन किस्तों में दिए जाते हैं. 4 महीने के अंतराल पर किसानों को एक किस्त जारी की जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी के अनुसार किसान योजना की अगली किस्त अक्टूबर के महीने में जारी की जा सकती है.
बता दें योजना योजना की 18वीं किस्त 27 जून को प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से जारी की थी. जून के हिसाब से देखे तो अक्टूबर में 4 महीने का समय भी बीत जाएगा. यह कैलकुलेशन भी यही बताती है कि किसान योजना की अगली किस्त अक्टूबर में जारी की जा सकती है.
इस तरह स्टेट्स कर सकते हैं चेक
भारत सरकार द्वारा किसानों के लिए अलग से पोर्टल बनाया गया है. जिससे किसानों को योजना से जुड़ी जानकारी आसानी से मिलती रहे. अगर कोई किसान अपनी किसान योजना की किस्त का स्टेटस चेक करना चाहता है. तो वह ऑनलाइन चेक कर सकता है. इसके लिए सबसे पहले किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा. इसके बाद नीचे स्क्रॉल करके आना होगा. जहां 'Know Your Status' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
फिर इसके बाद एक नया पेज खुलेगा. अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर है. तो आप रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर गेट ओटीपी पर क्लिक करके अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं. अगर नहीं है तो आप 'Know Your Registration Number' पर क्लिक कर सकते हैं. इसके बाद आपको मोबाइल नंबर और आधार नंबर पूछा जाएगा. इनमें से कोई भी एक जानकारी दर्ज करके भी आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: चलने से कितनी देर पहले बंद हो जाते हैं वंदे भारत ट्रेन के दरवाजे? जान लें ये काम की खबर