PM Kisan Yojana Rules: पीएम किसान योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को हर साल आर्थिक मदद दी जाती है, साल में तीन किस्तें किसानों के खाते में डाली जाती हैं. अब तक कुल 15 किस्तें किसानों के खाते में पहुंच चुकी हैं. पीएम किसान योजना के तहत आने वाले किसानों को अब योजना की 16वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है, बताया जा रहा है कि फरवरी के आखिर तक ये किस्त जारी हो सकती है. आज हम आपको इस योजना के बारे में ये बताने जा रहे हैं कि इसमें कौन से किसान शामिल होते हैं और आय की क्या सीमा होती है.
परिवार के एक ही सदस्य को मिलेगा पैसा
पीएम किसान योजना के लिए कुछ नियम तय किए गए हैं, जिनमें परिवार के एक ही सदस्य को इस योजना का फायदा दिया जाता है. अगर किसी पति-पत्नी ने इस योजना के लिए आवेदन किया है तो किसी एक का आवेदन खारिज हो जाएगा. इसी तरह पिता और पुत्र दोनों को ही इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता है.
क्या हैं योजना के नियम
अब बात करते हैं कि किन किसानों को इस योजना का लाभ मिलता है. दरअसल देश का हर किसान योजना का लाभ ले सकता है, बशर्ते वो टैक्सपेयर न हो. देश के गरीब और सीमांत किसानों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना की शुरुआत की गई थी. अगर किसी किसान के पास कृषि योग्य जमीन है और वो खेती करता है तो उसे सरकार की तरफ से हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. पीएम किसान योजना के तहत साल में दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तें जारी होती हैं. इस योजना के तहत आय की ऐसी कोई सीमा तय नहीं की गई है.
पीएम किसान योजना की ही तरह केंद्र सरकार की कई योजनाएं ऐसी हैं, जिन्हें किसानों के लिए चलाया जा रहा है, इसमें किसानों को बीमा देने और फसल आदि के लिए मदद दी जाती है. फिलहाल किसानों को इस साल की पहली किस्त का इंतजार है. हालांकि उन किसानों के खाते में ये रकम नहीं पहुंचेंगी, जिन्होंने अपने बैंक से केवाईसी पूरा नहीं किया है.
ये भी पढ़ें - Lakshadweep Permit: लक्षद्वीप के अलावा भारत में किन जगहों पर जाने के लिए लेना होता है परमिट?