इस तारीख को किसानों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, नहीं किया ये काम तो पछतायेंगे
PM Kisan Yojana: जल्द ही 13 करोड़ से भी ज्यादा किसानों को बड़ी खुशखबरी मिल जाएगी.इन सभी के खाते में 19वीं किस्त के 2000 रुपये पहुंच जाएंगे. लेकिन नहीं किया यह काम तो नहीं मिलेंगे पैसे.

PM Kisan Yojana: भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सारी योजना चलाती है. सरकार की योजना का लाभ देश के करोड़ों लोगों को मिलता है. देश की आधी से ज्यादा आबादी किसानों के जरिए अपना जीवन जीती है. इसलिए सरकार किसानों को भी खूब सहायता देती है. साल 2019 में भारत सरकार ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत सरकार किसानों को सालाना 6000 रुपये का आर्थिक लाभ देती है.
देश के करोड़ों किसानों को इस योजना का लाभ मिल चुका है. सरकार साल में तीन बार 2000 रुपये की किस्त किसानों के खाते में भेजती है. अब तक बात की जाए तो योजना की 18 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. अब किसानों को योजना की 19वीं किस्त का इंतजार है. जो कि इसी महीने बस कुछ ही दिनों बाद जारी कर दी जाएगी. अगर किसानों ने नहीं किया यह काम तो नहीं मिलेगा फिर उन्हें लाभ.
इस दिन जारी होगी अगली किस्त
देशभर के करोड़ों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त जारी होने का इंतजार है. किसान योजना की अगली यानी 19वीं किस्त इसी फरवरी के महीने में जारी कर दी जाएगी. देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसी महीने 24 तारीख को किसान योजना की 19वीं किस्त जारी कर दी जाएगी.खुद प्रधानमंत्री इस किस्त को जारी करेंगे. यानी जल्द ही किसानों को बड़ी खुशखबरी मिल जाएगी. देश के 13 करोड़ से भी ज्यादा किसानों के खाते में 19वीं किस्त के 2000 रुपये पहुंच जाएंगे.
यह भी पढ़ें: किस राज्य में सबसे आसान है पीएम आवास योजना में आवेदन करना, जान लीजिए नाम
किस्त से पहले यह काम जरूरी?
पीएम किसान योजना में लाभ ले रहे किसानों के लिए सरकार ने पहले ही कुछ कामों को पूरा करवाने के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी थीं. सरकार ने किसानों को ई-केवाईसी करवाने को लेकर हिदायत जारी कर दी थी. लेकिन बावजूद इसके कई किसान ऐसे हैं. जिन्होंने अभी तक ही ई-केवाईसी की प्रक्रिया कंप्लीट नहीं करवाई है.
यह भी पढ़ें: कौन सी सरकारी पेंशन योजना बनेगी आपके बुढ़ापे का सहारा, जान लीजिए इनके फायदे
ऐसे किसानों को अगली किस्त का लाभ मिलने में मुश्किल हो सकती है. इसीलिए किसी जारी होने से पहले ही केवाईसी जरूर पूरी करवा लें. इसके अलावा भू-सत्यापन के काम को भी करनावा जरूरी है. नहीं तो किस्त के पैसे अटक सकते हैं.
यह भी पढ़ें: केरल में प्राइवेट पार्ट पर डंबल बांधकर छात्रों की पिटाई, जानें रैगिंग करने पर कितनी मिलती है सजा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

