PM Kisan Yojana: इन किसानों को नहीं मिलेगी पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त, ये है कारण
PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त आने वाले कुछ महीनों में जारी होने वाली है, इससे पहले किसानों को तमाम जरूरी चीजों की जानकारी दी जा रही है.
PM Kisan Yojana: देश का पेट पालने वाले किसानों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से अलग-अलग योजनाएं लाई जाती हैं. ऐसी ही एक योजना पीएम किसान योजना भी है, जिसमें किसानों को आर्थिक सहायता दी जाती है. पीएम किसान योजना के तहत सालभर में किसानों को 6 हजार रुपये की राशि दी जाती है. ये राशि तीन किस्तों में दी जाती है. देश के तमाम किसान इसके लिए आवेदन करते हैं, जिसके बाद उनके खातों में पीएम किसान योजना की किस्त आती है. हालांकि कुछ ऐसे किसान भी हैं, जिन्हें किन्हीं कारणों के चलते ये पैसा नहीं मिल पाता है.
इन किसानों को नहीं मिलेंगे पैसे
पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त जल्द जारी होने वाली है. बताया जा रहा है कि अगले कुछ ही महीने में ये किस्त जारी होगी. हालांकि कई किसान ऐसे होंगे, जिनके खाते में पैसे नहीं पहुंचेंगे. दरअसल जिन किसानों ने अनपा केवाईसी पूरा नहीं किया है, उन्हें इस योजना के तहत पैसा ट्रांसफर नहीं होंगे. इसके लिए ई-केवाईसी कराना जरूरी है. इसके अलावा जिन किसानों की तरफ से आवेदन में गलत जानकारी दी गई है, उनके खाते में भी पैसे ट्रांसफर नहीं होंगे.
पीएम किसान योजना के तहत अभी तक कई करोड़ किसानों को पैसे ट्रांसफर किए जा चुके हैं. सरकार के मुताबिक पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त में 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को ₹18,000 करोड़ से ज्यादा की धनराशि DBT के माध्यम से उनके बैंक खातों में भेजी गई थी.
ये काम जरूर कर लें किसान
पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को अगर इस योजना का लाभ लेना है तो अगली किस्त के जारी होने से पहले KYC या करेक्शन जरूर करवा लें. इसके अलावा किसान PM Kisan Beneficiary Status जरूर चेक कर लें. जिससे उन्हें इस बात की जानकारी मिलेगी कि उनका नाम लाभार्थी सूची में है या नहीं.