PM Kisan Yojana: भारत कृषि प्रधान देश है.आज भी आधे से ज्यादा भारत की आबादी खेती के जरिए ही अपनी जीवन यापन करती है. किसान देश की अर्थव्यवस्था का भी एक बेहद अहम हिस्सा हैं. इसलिए भारत सरकार द्वारा भी किसानों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जाती हैं. जिनमें लोन देने से लेकर फसलों के बीमा तक के लिए योजनाएं हैं. सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक लाभ देने के लिए साल 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई थी. 


इस योजना में सालान किसानों को 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. जिसमें डीबीटी के जरिए हर चार महीने बाद 2 हजार रुपये की किस्त भेजी जाती है. अब तक योजना की 17 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. 18 जून को  17वीं किस्त जारी की गई थी. लेकिन कई लाभार्थी किसानों के खाते में किस्त नहीं पहुंची है. इसके पीछे क्या हैं कारण चलिए जानते हैं. क्या काम हैं जरूरी. जिससे किस्त नहीं अटकेगी. चलिए आपको बताते हैं. 


ई केवाईसी करवाना जरूरी


प्रधानमंत्री मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी किसानों को ई केवाईसी करवाना जरूरी है. जिन किसानों ने ई केवाईसी कंप्लीट नहीं करवाई है. उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा. जिनस किसानों की 17वीं किस्त अटकी है. उन किसानों को अपनी केवाईसी कंप्लीट करवाना जरूरी है. 


करवाएं भूमि सत्यापन


योजना में किसानों को ई केवाईसी के साथ ही भूमि सत्यापन करवाना भी जरूरी है. क्योंकि सरकार द्वारा पहले ही किसानों के लिए यह दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं कि जिन किसानों का भूमि सत्यापन पूरा नहीं होगा उन्हें योजना की अगली किस्त नहीं मिल पाएगी.  


किस्त ना आने के यह कारण भी हो सकते हैं 


ई केवाईसी और भूमि सत्यापन के अलावा किसानों को योजना की अगली किस्त ना मिलने के कुछ औऱ कारण भी हो सकते हैं. जैसे अगर आपका आधार कार्ड आपके बैंक से लिंक नहीं होगा. तो भी किस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा. या फिर आपने योजना के आवेदन में बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर, जेंडर, नाम. 


इनमें से अगर कोई जानकारी गलत दर्ज की तो भी लाभ नहीं मिलेगा. बताए गए कामों में से कोई काम अगर आप नहीं किया होगा. तो आपको योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा. अगर आप यह सब काम पूरे करवाते हैं. तो राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार को आपका नाम योजना की लिस्ट में शामिल करने के लिए भेज दिया जाएगा. जिससे आपकी रुकी हुई किस्त भी मिल सकती है. 


यह भी पढ़ें: अगर एमआरपी से महंगा मिल रहा है सामान तो कर सकते हैं यहां शिकायत, जान लें