PM Kisan Yojana Applying Process: भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सारी योजना चलाती है. सरकार की इन योजनाओं का लाभ देश के करोड़ों लोगों को मिलता है. अलग-अलग लोगों की जरूरत को ध्यान में रखकर सरकारी योजनाएं लेकर आती है. भारत एक कृषि प्रधान देश है और भारत की 50% से भी ज्यादा आबादी खेती और किसानी पर अपना जीवन यापन करती हैं.इसीलिए सरकार किसने खेतों का भी खास ध्यान रखती है.


सरकार ने साल 2018 में किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत सरकार किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है. इसमें सरकार की ओर से हर 3 महीने बाद 2000 रुपये की तीन किस्तें भेजी जाती हैं. अगर आपने योजना में अब तक नहीं किया है आवेदन. तो लाभ लेने के लिए जल्द करें आवेदन. 


इस तरह दे सकते हैं आवेदन


भारत सरकार की ओर से अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत देश के 12 करोड़ से ज्यादा किसानों को लाभ मिल चुका है. योजना में पात्रता प्राप्त किसान ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचते ही आपको फार्मर कॉर्नर सेक्शन में मौजूद न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन आएगा उसपर आपको क्लिक करना होगा. उसके बाद आपके आपका नाम, मोबाइल नंबर और राज्य की जानकारी दर्ज करनी होगी.फिर कैप्चा कोड दर्ज करना होगा और सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा.


यह भी पढ़ें: पीएम विद्यालक्ष्मी योजना में कितनी बार अप्लाई कर सकता है एक छात्र, क्या इसमें भी तय है कोई लिमिट


इसके बाद ओटीपी दर्ज करनी होगी फिर सबमिट पर क्लिक करना है. फिर रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आधार नंबर, मोबाइल नंबर, स्टेट सिलेक्ट करनी होगी, फिर जिला, ब्लॉक, और गांव का नाम दर्ज करना होगा. फिर आपको अपने बैंक अकाउंट और IFSC कोड दर्ज करना होगा. फिर जमीन की जानकारी दर्ज करनी होगी. फिर दस्तावेज की फाॅटोकाफी अपलोड करनी होगी. इसके बाद रजिस्ट्रशन प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगी. इसके बाद आपको किसान आईडी दे दी जाएगी. 


यह भी पढ़ें: लर्नर लाइसेंस बनाने के लिए ऐसे करना होता है आवेदन, जान लीजिए ऑनलाइन टेस्ट का पूरा फॉरमेट


किसानों को मिल चुकी है 18 किस्तें 


सरकार की ओर किसान योजना के तहत किसानों अब तक कुल 18 किस्तें भेजी जा चुकी है. योजना में जुड़े किसानों को 19वीं किस्त का इंतजार है. सरकार साल में चार-चार महीनों के अंतराल पर तीन किस्तें भेजती. इस हिसाब से किसानों को अब फरवरी 2025 में 19वीं किस्त मिल सकती हैं. 


यह भी पढ़ें: अपार कार्ड से कैसे मिलेगा स्कूली बच्चों को फायदा? जान लीजिए अपने काम की हर बात