PM KUSUM Scheme: केंद्र सरकार ने अपनी एक योजना की डेडलाइन तीन साल के लिए बढ़ा दी है. इस योजना के तहत गांव क्षेत्र में सोलर पावर प्लांट लगाया जाता है. सोलर प्लांट की मदद से किसान फ्री बिजली का लाभ उठा सकते हैं. वहीं पैसे भी कमाने का मौका ​मिलता है. यह योजना प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवम् उत्तम महाभियान (PM-KUSUM) योजना है. 


एक अधिकारिक बयान में जानकारी दी गई है कि पीएम कुसुम योजना को अब मार्च 2026 तक बढ़ा दिया गया है. कोविड-19 महामारी के कारण यह योजना प्रभावित हुई थी, जिस कारण इसे तीन साल और बढ़ा दिया गया है. केंद्र सरकार की ओर से इस योजना को 2019 में शुरू की गई थी. सरकार ने इस योजना के तहत 2022 तक 30,800 MW सोलर क्षमता पैदा करने का टारगेट रखा था, जबकि सरकार ने इस योजना में 34,422 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई थी.


न्यू और रिनेवबल एनर्जी मंत्री आरके सिंह ने कहा कि मंत्रालय ने योजना का मूल्यांकन किया गया था, जिसमें पता चला कि यह COVID अनिश्चितता के कारण अब तक प्रभावित हुआ है. ऐसे में इस योजना को तीन साल के​ लिए बढ़ाया गया है. हाल ही में कई राज्यों की ओर से भी इसे बढ़ाने को लेकर मांग की गई थी. 


क्या है PM-KUSUM योजना 


सौलर एनर्जी को बूस्ट करने के लिए 2019 में इस योजना की शुरुआत की गई थी. खासकर ये योजना किसानों के लिए शुरू की गई है, ताकि वे सोलर की मदद से बिजली पैदा कर सकें और अपने और आसपास के खेतों की सिंचाई कर सकें. 


PM-KUSUM योजना में मिलेगा पैसा 


यह एक ऐसी योजना है, जिसके तहत बिजली पैदा करके आप सरकार को बिजली पर यूनिट के हिसाब से बेचकर पैसा कमा सकते हैं. इस योजना के तहत सोलर प्लांट लगवाने पर केंद्र सरकार किसानों को 90 फीसदी तक की सब्सिडी देती है. 


यह भी पढ़ें


Bank Of England Hikes Rates: महंगाई पर लगाम लगाने के लिए फेड रिजर्व के बाद बैंक ऑफ इंग्लैंड ने महंगा किया कर्ज, RBI पर बढ़ा दबाव