PM Mudra Loan: केंद्र सरकार की तरफ से देशभर के लोगों के लिए अलग-अलग योजनाएं चलाई जाती हैं, कुछ योजनाओं में लोगों को सीधा लाभ मिलता है तो कुछ उनके कारोबार को नई रफ्तार देने के लिए होती हैं. लोग सबसे ज्यादा ऐसी योजनाओं के बारे में जानना चाहते हैं, जिनमें उन्हें बिना किसी गारंटी के और कम ब्याज दर पर लोन मिलता है. ऐसी ही एक योजना है, जिसमें आपको बिना किसी गारंटी के 10 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है. आज हम आपको इसी योजना के बारे में बता रहे हैं.
लोन लेना काफी आसान
केंद्र सरकार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ये लोन देती है, जिसे आप आसानी से ले सकते हैं. अब तक देशभर के करोड़ों लोग इस योजना का लाभ ले चुके हैं. हालांकि इस योजना में आवेदन करने के लिए कुछ शर्तें भी हैं, जिनका आपको पालन करना होगा. सबसे खास बात ये है कि इस योजना में आवेदन करना काफी आसान है और अगर आप सभी शर्तों को पूरा कर रहे हैं तो आपको लोन मिलने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी.
तीन कैटेगरी में मिलता है लोन
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत कुल तीन चरणों में लोन दिया जाता है. इसके लिए अलग-अलग कैटेगरी बांटी गई हैं. शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन के तहत पैसा दिया जाता है. शिशु लोन के तहत आप 50 हजार तक का लोन ले सकते हैं. इसके बाद किशोर लोन के तहत 50 हजार से पांच लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है, वहीं तरुण लोन के तहत पांच लाख से 10 लाख तक का लोन दिया जाता है. इसमें किसी भी गारंटी की जरूरत नहीं होती है और ब्याज दर 9 से 12 परसेंट तक का हो सकता है.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत छोटे दुकानदार या बिजनेस करने वाले लोग लोन ले सकते हैं. अगर आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के दौरान आपको अपना बिजनेस या फिर बिजनेस प्लान बताना होता है. आवेदन करने के लिए आपको नजदीकी बैंक में जाकर इसकी जानकारी लेनी होगी और वहीं आवेदन भी हो जाएगा, कुछ बैंकों में ये सुविधा ऑनलाइन भी दी जा रही है. आप www.mudra.org.in पर जाकर भी योजना की जानकारी ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें - Fastag Rules: क्या है वन व्हीकल वन फास्टैग का नियम? इसका आप पर क्या पड़ेगा असर