इस एक गलती की वजह से नहीं मिलेगा बिना गारंटी लोन, जान लें मुद्रा योजना से जुड़ी जरूरी बात
PM Mudra Loan Yojana: मुद्रा योजना के तहत लोन के लिए सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें. अगर कर दी यह मिस्टेक तो कैंसिल हो सकता है लोन के लिए दिया गया आवेदन. चचलिए बताते हैं किस गलती से बचना है.
PM Mudra Loan Yojana: भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. देश के अलग-अलग तबकों के लोगों को इन योजना का लाभ होता है. केन्द्र सरकार कई योजनाएं देश के युवाओं के लिए भी खासतौर पर लाती हैं. ताकि उन्हें ज्यादा से ज्यादा लाभ दिया सके. युवा देश का भविष्य हैं और सरकार भविष्य को मजबूत बनाने के लिए लगातर कोशिश कर रही हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने साल 2015 में एक योजना शुरू की मुद्रा लोन योजना.
जिसके तहत युवा उद्यमियों को बिजनेस बढ़ाने के लिए स्थापित करने के लिए लोन मुहैया करवाया जाता है. पहले मुद्रा योजना के तहत 10 लाख तक का लोन दिया जाता था. लेकिन अब इसकी राशि बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दी गई है. लेकिन अगर कोई व्यक्ति इस गलती को करता है. तो फिर उसे मुद्रा योजना का लाभ नहीं मिल पाता है. चलिए आपको बताते हैं क्या है वह गलती.
बिजनेस के बारे में जानकारी ना होना
केन्द्र सरकार द्वारा मुद्रा लोन स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए दिया जाता है. ताकि छोटे स्तर पर लोग अच्छे से अपना बिजनेस कर सके और भी लोगों को रोजगार के मौका दे सकें. लेकिन इस योजना के तहत लोन लेने के लिए आपको बिजनेस के बारे में अच्छे से जानकारी होना जरूरी है. क्योंकि जब आप मुद्रा लोन लेने के लिए आवेदन देते हैं. तो उसमें आपको बताना होता है आप किस क्षेत्र में बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. आपने जिस क्षेत्र के बारे में आवेदन में बताया है.
और उसे क्षेत्र से जुड़े बिजनेस के बारे में आपको जानकारी नहीं है. तो फिर आपका मुद्रा लोन के लिए दिया गया आवेदन रद्द हो सकता है. अक्सर बहुत से लोग यह गलती कर बैठते हैं. और इस एक गलती के चलते ही उन्हें लोन नहीं मिल पाता, इसीलिए इस यह चीज बेहद जरूरी है कि आप जिस क्षेत्र में बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. उस बारे में अच्छे से जानकारी हासिल कर लें. और उसके बाद ही आवेदन दें.
कितना मिलता है लोन?
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत उद्यमियों को बिना किसी गारंटी के लोन दिया जाता है. योजना के तहत शिशु, किशोर और तरुण इन तीन कैटेगरी में लोन दिया जाता है. शिशु कैटेगरी में 50000 रुपये तक का लोन दिया जाता है. तो किशोर कैटेगरी में आपको 50000 रुपये से लेकर 5 लाख तक का लोन दिया जाता है.
आखिरी कैटेगरी जिसे तरुण कैटेगरी कहा जाता है उसमें पहले 10 लाख रुपये तक का दिया जाता था. उब उसमें 20 लाख तक का लोन दिया जाता है. हालांकि 20 लाख का लोन लेने के लिए आपको पहले लिया गया लोन समय रहते चुकाना। होता है.
यह भी पढ़ें: कश्मीर में इन जगहों पर जाने के लिए अब लेना होगा ये खास सर्टिफिकेट, जानें कहां और कैसे करना होगा आवेदन