PM Shram Yogi Mandhan Yojana: रिटायरमेंट के बाद पेंशन सभी के लिए बहुत जरूरी चीज होती है. कई लोग पहले ही अपने रिटायरमेंट के बाद पेंशन की व्यवस्था करके चलते हैं. लेकिन सभी लोगों को इसका फायदा नहीं मिलता है. और खासतौर पर उन लोगों के लिए जो लोग छोटे-मोटे काम करते हैं. भारत में एक बड़ा तबका ऐसा है. जो रोज कमाता है और रोज खर्च करता हैं.


जिनके पास आगे के लिए कोई जमा-पूंजी नहीं होती है. न ही भविष्य में किसी तरह की पेंशन नहीं मिल पाती है. देश के ऐसे असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों के लिए सरकार ने एक योजना शुरू की है. इस योजना के तहत इन सभी मजदूरों को पेंशन मिलती है. कैसे और कितनी मिलती है पेंशन. और कैसे किया जाता है इसके लिए आवेदन. चलिए आपको बताते हैं. 


इस योजना में मिलती है मजदूरों को पेंशन


केन्द्र सरकार की ओर से देश के अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं चलाती है. इसमें साल 2019 में पीएम श्रम योगी मानधन योजना शुरू की है. इस योजना के तहत मजदूरों को पेंशन दी जाती है. देश के तमाम असंगठित मजदूरों को सरकार की ओर से पेंशन का लाभ दिया जाता है. 



 


यह भी पढ़ें: दिल्ली की जिन महिलाओं के पति की सैलरी 25 हजार है क्या उन्हें मिलेंगे 2500 रुपये? ये रहा जवाब


पीएम श्रम योगी मानधन योजना में मजदूरों को 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3000 रुपये तक की पेंशन दिए जाने का प्रावधान है. योजना में जितना योगदान मजदूरों की ओर से होता है. उतना ही सरकार की ओर से होता है. 


यह भी पढ़ें: बेटियों और महिलाओं के लिए फायदे का सौदा हैं पोस्ट ऑफिस की ये योजनाएं, इतना है मुनाफा


ऐसे करें प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधान योजना में आवेदन


प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधान योजना में 18 साल से लेकर 40 साल तक मजदूर लाभ उठा सकते हैं. योजना में 20 साल तक निवेश जरूरी होता है. 60 साल की उम्र के बाद इसमें पेंशन मिलती. योजना में आवेदन करने के लिए मजदूरों को कॉमन सर्विस सेंटर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत होती है. पूरे दस्तावेजों के साथ रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद श्रम योगी कार्ड नंबर जारी किया जाएगा. जिससे खाते की जानकारी हासिल की जा सकेगी. योजना में हर महीने खाते से ऑटो डेबिट के जरिए किश्त कटेगी. 


यह भी पढ़ें: होली के दिन कब से कब तक चलेगी मेट्रो? दिल्ली-आगरा और लखनऊ-कानपुर से लेकर मुंबई-बेंगलुरु वाले भी जान लें टाइमिंग