PM Shram Yogi Man dhan Yojana: भारत सरकार अपने देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी हितकारी योजनाएं चलाती है. जिसका अलग-अलग तबको के लोगों को फायदा मिलता है. बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपने काम करते वक्त ही यानी नौकरी के या बिजनेस के समय ही अपनी रिटायरमेंट प्लान कर लेते हैं. लेकिन जो मजदूर वर्ग है वह जीवन भर मजदूरी करता है.


और जब मजदूरी करने लायक नहीं रहता. तब उसको अपनी रोजी-रोटी की चिंता होने लगती है. इसीलिए भारत सरकार एक ऐसी योजना लाई है जिसमें मजदूरों को पेंशन की व्यवस्था की जाएगी. इस योजना के तहत भारत सरकार असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को ₹3000 महीने पेंशन के तौर पर देगी. क्या है यह योजना और कैसे मजदूरों को मिलेगा इसमें लाभ. चलिए आपको बताते हैं. 


श्रम योगी मान धन योजना में मिलेगा लाभ


भारत सरकार द्वारा साल 2019 में एक योजना शुरू की गई. इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना. यह योजना खास तौर पर मजदूरों के लिए लाई गई है. इस योजना के जरिए असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों को सरकार हर महीने पेंशन देगी. बता दें इस योजना में मजदूरों को ₹3000 की पेंशन दी जाएगी.


इस पेंशन को पाने के लिए मजदूरों को इसमें पहले हर महीने कंट्रीब्यूशन देना होता है. मजदूर जितना कंट्रीब्यूशन देते हैं उतना ही इस योजना में सरकार भी कंट्रीब्यूट करती है. मसलन अगर मजदूर ₹100 जमा करते हैं तो ₹100 सरकार की ओर से भी जमा किए जाते हैं. 


क्या है योजना की पात्रता?


सरकार की श्रम योगी मान धन योजना में आवेदन करने के लिए मजदूरों को 18 से 40 की उम्र के बीच आवेदन करना होता है बता दें इस योजना में 60 साल तक कंट्रीब्यूशन देना जरूरी है. उसी के आधार पर 60 साल की उम्र के बाद हर महीने सरकार की ओर से ₹3000 पेंशन के तौर पर दिए जाते हैं. इस योजना के तहत ड्राइवर, प्लंबर ,दर्जी, रिक्शा, चालक रेहडी लगाने वाले दुकानदार, मोची, धोबी और इस तरह के जो भी मजदूर हैं. और सभी इस योजना में आवेदन कर सकते हैं. 


कैसे करें आवेदन?


इस योजना में आवेदन करने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट labour.gov.in/pm-sym पर जाकर के आवेदन दिया जा सकता है. या फिर नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर भी योजना में रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है. आवेदन के लिए आपको आधार कार्ड, अपने बचत खाता से जुड़े डॉक्यूमेंट पासबुक या चेक बुक यह सब जानकारी देनी होगी.


जैसे ही आपका योजना रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और आपका खाता खुल जाएगा आपको श्रम योगी कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा.  प्रीमियम की किस्त ऑनलाइन आपके खाते से कटेगी.  योजना की ज्यादा जानकारी के लिए 1800 267 6888 टोल फ्री नंबर पर कॉल किया जा सकता है. 


यह भी पढ़ें: कितनी होती है पैन कार्ड की वैलिडिटी? नहीं जानते होंगे आप