20 रुपये देकर मिलेगा लाखों का फायदा, चुनिंदा लोगों के लिए है सरकार की ये स्कीम
PM Suraksha Bima Yojana: केन्द्र सरकार की पाएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत सालाना 20 रुपये देकर आपको लाखों तक का इंश्योरेंस मिलता है. चलिए जानते हैं किन्हें मिलता है इस योजना का लाभ.
PM Suraksha Bima Yojana: भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जाती हैं. अलग-अलग लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सरकार अलग-अलग तरह की योजनाएं लाती है. आज के समय में किसी भी चीज का कुछ भरोसा नहीं होता. कहीं भी कोई चीज हो सकती है. कोई हादसा हो सकता है. जिसमें कई लोगों की जानें तक चली जाती हैं. जिसके बाद उनके परिवार वाले बेसहारा रह जाते हैं.
ऐसे में लोग पहले ही इस बात का ध्यान रखते हैं कि जिंदगी में कोई अनिश्चितता आए तो उसके लिए तैयार रहे. यही वजह है कि लोग लाइफ इंश्योरेंस लेते है. लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं. जो लाइफ इंश्योरेंस नहीं ले पाते. इसीलिए केन्द्र सरकार द्वारा प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना चलाई जा रही है. जिसमें सालाना 20 रुपये देकर आपको लाखों तक का इंश्योरेंस मिलता है. चलिए जानते हैं किन्हें मिलता है इस योजना का लाभ.
20 रुपये में 2 लाख का इंश्योरेंस
केन्द्र सरकार द्वारा भारत के कई लोगों के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं. इन्हीं में सरकार की एक योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना है जो एक बीमा योजना है. साल 2015 में इस योजना को शुरू किया गया था. इस योजना के तहत आवेदक को सालाना 20 रुपये का प्रीमियम भरना होता है. जिसमें 2 लाख रुपये तक का लाभ मिलता है. केन्द्र सरकार की यह योजना सालाना रिन्यू होती है. इसमें ऑटो डेबिट की सुविधा मिलती है. हर साल एक जून को खाते से प्रीमियम की राशि काट ली जाती है.
कैसे मिलता है लाभ?
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत किसी दुर्घटना में अगर किसी बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है. तो फिर बीमाधारक के नाॅमिनी या परिजनों को योजना के तहत 2 लाख रुपये दिये जाते हैं. हादसे में दोनों आंखे खराब होना या फिर दोनों हाथ-पैर या फिर एक आंख, एक हाथ या एक पैर गंवा देते हैं. तो फिर तो भी 2 लाख रुपये दिए जाएंगे. इसके साथ ही अगर एक आंख, एक पैर, एक हाथ इस्तेमाल करने के लायक नहीं रहता तो बीमाधारक को 1 लाख रुपये दिए जाते हैं.
किन्हें मिलता है योजना का लाभ?
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना सरकार द्वारा खासतौर पर गरीब और जरूरतमंदो को ध्यान में रखकर लाई गई थी. योजना के तहत 18 साल से लेकर 70 साल के लोग आवेदन कर सकते हैं. योजना के लिए पिछड़े वर्ग या गरीब वर्गों से ताल्लुक रखने वाले परिवार ही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से आवेदन दिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: 2 पंखे-4 LED और एक फ्रिज चलाना है तो लगेगा कितना बड़ा सोलर पैनल, कितनी मिलेगी सब्सिडी?