PM Suraksha Bima Yojana: इंसानी जीवन बड़ा अनिश्चतता भरा होता है. किसी इंसान के साथ कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता. इसीलिए बहुत से लोग अपने भविष्य की सेफ्टी के लिए पहले ही प्लानिंग करके चलते हैं. ताकि अगर भविष्य में कोई अनहोनी घटना घट जाती है. तो ऐसे में उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े इसीलिए बहुत से लोग लाइफ इंश्योरेंस लेकर चलते हैं. ताकि अगर कोई अनहोनी घटना घटती है.


तो ऐसे में परिवार को मुश्किलों का सामना न करना पड़े. लेकिन बहुत से लोगों के पास लाइफ इंश्योरेंस लेने के पैसे नहीं होते हैं. ऐसे लोगों के काम आती है भारत सरकार की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना. जिसमें आपको मात्र 20 रुपये का प्रीमियम देकर दो लाख रुपये तक का इंश्योरेंस मिल जाता है. चलिए आपको बताते हैं कैसे आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. 


20 रुपये में दो लाख का बीमा


भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. जिनका लाभ देश के करोड़ नागरिक उठाते हैं. भारत के नागरिकों को कम दर पर जीवन बीमा मुहैया करवाने के लिए भारतीय सरकार ने साल 2015 में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना शुरू की थी. इस योजना के जरिए भारत सरकार मात्र 20 रुपये के प्रीमियम पर आपको 2 लाख रुपये तक का बीमा देती है. 


यह भी पढ़ें: राशन कार्ड धारकों के पास बचे सिर्फ इतने दिन, वरना ये दो चीजें मिलनी हो जाएंगी बंद


योजना से जुड़ीं जरूरी बातें


प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 18 साल से लेकर 70 साल तक के लोग आवेदन कर सकते हैं. इस योजना में अगर एक्सीडेंट से या फिर किसी हादसे से बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है. तो उसके परिवार को 2 लाख रुपये की राशि दी जाती है.  तो वहीं इसके साथ ही आंशिक रूप से विकलांग होने की स्थिति में 1 लाख की राशि दी जाती है. इस योजना में बीमा धारक को सिर्फ साल भर में 20 रुपये का प्रीमियम देना होता है. 


यह भी पढ़ें: गलत तरीके से ड्राइविंग करने वालों पर भी नजर रखेगा AI, बचकर रहना ट्रैफिक पुलिस की इस 'आंख' से


कैसे करें इसके लिए आवेदन?


प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में आवेदन करने के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीकों को आजमा सकते हैं. ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपके उस बैंक जाना होगा जिसमें आपका खाता है. वहां जाकर आप योजना से जुड़ा फॉर्म भर सकते हैं. इसके साथ ही अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.jansuraksha.gov.in/ पर जाना होगा. और फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया कंप्लीट करनी होगी. 


यह भी पढ़ें: क्या ट्रेन में ला सकते हैं दिवाली के पटाखे, ऐसा करने पर क्या होगा?