किस वजह से नहीं मिलेगा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ? ये हैं नियम
PM Surya Ghar Yojana: सरकार द्वारा चलाई जा रही सूर्य घर बिजली योजना के लिए कुछ पात्रताओं को पूरा करना होता है. इस योजना के तहत इम लोगों को लाभ नहीं दिया जाता है. चलिए आपको बताते हैं.
PM Surya Ghar Yojana: गर्मियों के मौसम में लोगों के घरों में बिजली के उपकरणों का खूब इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें एसी और कूलर काफी चलाए जाते हैं. एसी और कूलर के इस्तेमाल से बिजली का बिल आसमान छू जाता है. इसीलिए लोग बिजली का बिल बचाने के लिए अलग-अलग तरह की तरकीबें ढूंढते हैं. लेकिन बिजली का बिल बचाने के लिए बेहतर तरीका यह भी है कि घरों में सोलर पैनल लगवा लिया जाएं.
इससे आपको बिजली के बिल से छुटकारा मिल जाता है. इसमें सरकार भी लोगों की मदद करती है भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के तहत लोगों को घरों में सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी जाती है. सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के लिए पात्रताओं को पूरा करना होता है. इस योजना के तहत किन लोगों को लाभ नहीं मिल पाता चलिए आपको बताते हैं.
इन लोगों को नहीं मिलता लाभ
भारत सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत योजनाओं में लाभ के लिए लाभार्थियों को कुछ पात्रताएं पूरी करनी होती है. योजना के तहत जिन आवेदकों के घर में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी कर रहा होता है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाता.
या फिर किसी के परिवार की सालाना इनकम 1.5 लाख रुपये से ज्यादा होती है. उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं मिल पाता. अगर कोई व्यक्ति योजना में आवेदन करना चाहता है तो पहले वह इन पात्रताओं को जरूर जांच ले वरना योजना में लाभ नहीं दिया जाएगा.
जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया
प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदकों को योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmsuryaghar.gov.in/ पर जाना होता है. इसके बाद अप्लाई फॉर सोलर रूफटॉप पर क्लिक करना होता है. और उसके बाद रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करना होता है. जहां आपको अपनी स्टेट, जिला, कंज्यूमर अकाउंट नंबर और बिजली कंपनी के बारे में जानकारी दर्ज करनी होती है. इसके बाद आपको स्टेप 2 में जाकर स्टेप टू में पूरी प्रोसेस कंप्लीट करनी होती है.
फिर इसके बाद आपको लॉगिन करना होता है. इसके बाद सोलप रूफ टॉप के लिए अप्लाई करना होता है. फिर अप्रूवल मिलता है और फिर आपको सोलर पैनल लगवाना होता है. इसके बाद आपको सोलर कनेक्शन के लिए अलग से मीटर लगवाना होता है. इसके बाद आपको एक सर्टिफिकेट इश्यू किया जाता है. पूरी प्रक्रिया होने के बाद सब्सिडी आपके खाते में भेज दी जाती है.
यह भी पढ़ें: आखिर क्या है सरकार की वात्सल्य स्कीम? जानें कैसे लाखों की सेविंग कर सकते हैं आप