प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से पीएम सूर्योदय योजना के बाद अब पीएम सूर्य घर मुफ्त योजना का ऐलान किया गया. जिसमें लोगों को 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी. पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल से इस योजना को लेकर कई ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे इस योजना के तहत लोगों को फायदा मिलेगा और रूफटॉप पैनल लगाए जाएंगे. अब लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि सूर्य घर योजना पीएम सूर्योदय योजना से कितनी अलग है. आज हम आपको इसका जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं.


पीएम सूर्योदय योजना का हुआ था ऐलान
दरअसल अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन के ठीक बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूर्योदय योजना का ऐलान किया. जिसमें उन्होंने बताया कि देश के गरीब और मध्यम वर्ग के लिए रूफटॉप सोलर पैनल लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि एक करोड़ परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि इससे गरीब परिवारों का बिजली बिल कम होगा. 


वित्त मंत्री ने बजट भाषण में दी जानकारी
पीएम सूर्योदय योजना को लेकर इतनी ही जानकारी तब सामने आई थी, इसके बाद जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया तो उन्होंने इस योजना को लेकर आगे की जानकारी दी. जिसमें उन्होंने बताया कि पीएम सूर्योदय योजना में जिन एक करोड़ घरों पर रूफटॉप पैनल लगाए जाएंगे उन्हें 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि इस रूफटॉप सोलर पैनल के क्या फायदे होंगे. 


क्या है पीएम सूर्य घर योजना
अब पीएम मोदी की तरफ से भी यही बात कही गई है, लेकिन इस बार पीएम सूर्योदय योजना की जगह इसका नाम पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना लिखा गया. पीएम मोदी ने बताया कि इस योजना में करीब 75 हजार करोड़ रुपये का निवेश हो रहा है. योजना का लक्ष्य 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करके 1 करोड़ घरों को रोशन करना है. उन्होंने बताया कि सरकार ये सुनिश्चित कर रही है कि लोगों पर सोलर पैनल की लागत का कोई बोझ न पड़े. इसमें लोगों को ज्यादा से ज्यादा सब्सिडी दी जाएगी. पीएम ने लिखा, इस योजना को जमीनी स्तर पर लोकप्रिय बनाने के लिए, शहरी स्थानीय निकायों और पंचायतों को अपने अधिकार क्षेत्र में छत पर सोलर पैनल को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. साथ ही, इस योजना से लोगों को अधिक आय, कम बिजली बिल और रोजगार सृजन होगा.


अब इन सभी बातों से ये बात साबित होती है कि ये दोनों ही योजनाएं एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं, घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने को पीएम सूर्योदय योजना कहा जा रहा है, वहीं मुफ्त बिजली वाली स्कीम को पीएम सूर्य घर योजना का नाम दिया गया है. 


ये भी पढ़ें - UPI Service: दूसरे देशों में कैसे काम करता है भारत का यूपीआई, क्या भारतीय बैंकों को वहां लगाना होता है अपना सर्वर?