PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से कुछ महीने पहले ही पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का ऐलान किया गया, जिसमें अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोग आवेदन कर चुके हैं. इस योजना के तहत देशभर के गरीब और मध्यम वर्ग के एक करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाए जाएंगे, सरकार ने दावा किया है कि इन परिवारों को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी. अब इस योजना को लेकर लोगों के मन में अब भी कई सवाल हैं, जिनका जवाब हम आपको देते हैं. एक सवाल ये भी है कि इसमें कम से कम कितने किलोवाट का सोलर पैनल लगाया जा सकता है. 


सब्सिडी दे रही सरकार
पीएम सूर्य घर योजना के तहत आवेदन के बाद अगर आप योग्य पाए जाते हैं तो आपके घर पर इसे लेकर एक सर्वे किया जाता है, जिसमें देखा जाता है कि आपके पास सोलर पैनल लगाने के लिए पर्याप्त जगह है या नहीं. सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार की तरफ से आपको करीब 60 परसेंट तक की सब्सिडी दी जाएगी. यानी बाकी पैसा आपको ही देना होगा. 


कितने किलोवाट का लगाना होगा सोलर पैनल
अब बात करते हैं कि इस योजना के तहते कितने किलोवाट तक का सोलर पैनल आप लगा सकते हैं. इसके लिए हम पीएम सूर्य घर योजना की वेबसाइट पर गए, जहां हमें एक किलोवाट से कम सोलर पैनल का विकल्प नहीं दिखा. इसमें बताया गया है कि आप एक किलोवाट से लेकर तीन किलोवाट तक का सोलर पैनल लगा सकते हैं. अगर आपके घर पर बिजली की खपत 100 से 150 यूनिट प्रति माह है तो आपको एक किलोवाट का सोलर पैनल लगाना होगा. इस पर सरकार की तरफ से आपको 18 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. तीन किलोवाट या इससे ज्यादा का सोलर पैनल लगाने पर 78 हजार रुपये की सब्सिडी दी जा रही है.



ये भी पढ़ें - Aadhaar ATM: अब अपने ही घर पर बैठकर निकाल सकते हैं कैश, एटीएम जाने की भी जरूरत नहीं