PMSGY: PM नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2024 में सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत सरकार ने पात्र लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का दावा किया था. इसके लिए घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जा रही है. इस पर मिलने वाली सब्सिडी की रकम 78000 रुपये तक रखी गई है. इस योजना का लाभ आप भी ले सकते हैं. योजना के तहत पैसा कब और कैसे मिलता है ये आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे.
इतनी मिलती है सब्सिडी
इस योजना के अंतर्गत 2 किलोवाट तक बिजली उत्पादन के लिए सौर इकाई लागत का 60% और 2 से 3 किलोवाट बिजली उत्पादन क्षमता के बीच की के लिए पैनल की लागत का 40 प्रतिशत पैसा सब्सिडी के रूप में सरकार की ओर से दी जाती है. सब्सिडी की सीमा 3 किलोवाट तक सीमित रखी गई है. आज के सौर पैनल की लागत के हिसाब से देखें तो ये सब्सिडी होगी 1 किलोवाट के लिए 30,000 रुपये, 2 किलोवाट प्रणाली के लिए 60,000 रुपये तथा 3 किलोवाट या उससे ज्यादा के सोलर पैनल के लिए 78,000 रुपये की सब्सिडी...
यह भी पढ़ें: पेंशन लेने वाले बुजुर्गों को कितने साल में जमा कराना होता है जीवन प्रमाण पत्र? जान लें इसके नियम
इतने दिन में आता है पैसा
2024 बजट के अनुसार सरकार ने 1 करोड़ परिवारों को 300 यूनिट बिजली देने की बात कही थी. इस योजना के अंतर्गत आपको पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा जो कि आप इसकी आधिरिक वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं, इसके बाद आपके पात्र पाए जाने पर सरकार आपसे आपके खाते की डीटेल मांगेगी, जिसमें आपको खाते की जानकारी के साथ एक कैंसिल चेक भी देना होगा. इसके बाद सब्सिडी मिलने की प्रक्रिया में 30 दिन तक का समय लग सकता है.
यह भी पढ़ें: पीएम आवास योजना में कितने क्षेत्रफल तक बनवा सकते हैं घर, जानें क्या हैं इसे लेकर नियम
तेज हो जाएगी सब्सिडी की प्रक्रिया
आपको बता दें कि एक सरकारी अधिकारी के मुताबिक वर्तमान में सब्सिडी से मुताल्लिक दावों तो एक महीने के भीतर निपटाना होता है. लेकिन भविष्य में राष्ट्रीय भुगतान निगम को इसमें शामिल किया जाएगा जिससे सब्सिडी में चेक और बैंक के खातों की जांच को खत्म कर दिया जाएगा. सरकार के इस फैसले से सब्सिडी की प्रक्रिया और तेज हो जाएगी. इसके अलावा, नेशनल पोर्टल के माध्यम से सब्सिडी के पेमेंट के लिए बैक-एंड इंटीग्रेशन को भी तेज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: क्या पति-पत्नी दोनों को मिल सकता है किसान योजना का लाभ, जरूरी है जानना योजना का ये नियम