पिछले कुछ दिनों से एक सरकारी योजना की खूब चर्चा है, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे लेकर ट्वीट करते हैं और अब चुनावी रैलियों में भी इसका जिक्र हो रहा है. हाल ही में एक रैली के दौरान पीएम ने कहा कि अब इस योजना के जरिए मुफ्त बिजली देने की तैयारी हो रही है. यहां हम पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की बात कर रहे हैं. अब लोगों के मन में सवाल है कि क्या वाकई सोलर पैनल लगाने के बाद उनका बिजली बिल जीरो हो जाएगा? साथ ही कई लोगों का ये सवाल है कि मुफ्त बिजली कैसे मिलेगी... आज हम इन तमाम सवालों का जवाब आपको दे रहे हैं.
क्या है सूर्य घर योजना?
दरअसल कुछ महीने पहले पीएम मोदी ने इस योजना का ऐलान किया था, ये एक सोलर पैनल स्कीम है. सरकार की तरफ से बताया गया कि इस योजना के तहत कुल एक करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाए जाएंगे, कुछ दिन बात ये जानकारी सामने आई कि इन परिवारों को 300 यूनिट बिजली हर महीने मुफ्त दी जाएगी. हालांकि ये साफ नहीं हुआ है कि ये बिजली प्रोड्यूस की गई बिजली के साथ माफ होगी या फिर अलग से सरकार इतनी यूनिट फ्री दे रही है.
क्या वाकई जीरो हो जाएगा बिल?
अब बात करते हैं कि कैसे आपका बिल जीरो हो जाएगा. दरअसल अगर सरकार की तरफ से 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाती है तो ऐसे में आपका बिल जीरो या फिर बिल्कुल कम हो सकता है. वहीं सोलर पैनल से भी हर महीने 100 से 150 यूनिट तक बिजली प्रोड्यूस हो सकती है, ऐसे में आपको करीब 400 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिल सकती है.
अब अगर सरकार की 300 यूनिट मुफ्त बिजली का मतलब सोलर पैनल से प्रोड्यूस होने वाली बिजली से है तो ऐसे में आपका बिल जीरो होना थोड़ा मुश्किल होगा, क्योंकि 300 यूनिट बिजली पैदा करने के लिए आपके ज्यादा किलोवाट का सोलर पैनल लगाना होगा. अगर एक किलोवाट का पैनल लगाते हैं तो करीब 150 यूनिट बिजली प्रोड्यूस होगी, ऐसे में बाकी 150 यूनिट का बिल चुकाना होगा.
मुफ्त नहीं मिलेगा सोलर पैनल
यहां ये बात साफ करनी जरूरी है कि सरकार की तरफ से सोलर पैनल फ्री में नहीं लगाए जा रहे हैं, सोलर पैनल के लिए सरकार सब्सिडी दे रही है, ये सब्सिडी 18 हजार रुपये से लेकर 78 हजार रुपये तक दी जा रही है. यानी आप जितने किलोवाट का सोलर पैनल लगाते हैं, उसी के हिसाब से आपको सब्सिडी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें - Railway Rules: ट्रेन के किराये में इन लोगों को मिलती है भारी छूट, जानें किसका टिकट होता है फ्री