PM Surya Ghar Yojana Subsidy: पीएम सूर्य घर योजना या फिर दिल्ली की सोलर पॉलिसी, किसमें मिल रही है ज्यादा सब्सिडी?
PM Surya Ghar Yojana Subsidy: पीएम सूर्य घर योजना के तहत अगर आप एक से दो किलोवाट का सोलर पैनल लगाते हैं तो सरकार की तरफ से आपको 30 हजार से 60 हजार तक की सब्सिडी दी जाएगी.
PM Surya Ghar Yojana Subsidy: चुनाव से पहले मुफ्त बिजली को लेकर बहस तेज हो रही है, केंद्र सरकार की तरफ से पीएम सूर्य घर योजना के तहत 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की बात कही गई तो दिल्ली सरकार ने भी अपनी सोलर पॉलिसी का ऐलान कर दिया. दिल्ली सरकार ने दावा किया है कि इस पॉलिसी के लागू होने के बाद दिल्ली में किसी का भी बिजली का बिल नहीं आएगा. यानी हर किसी के बिजली के बिल जीरो हो जाएंगे. केंद्र सरकार की तरफ से लाई गई योजना के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं, वहीं दिल्ली सरकार का कहना है कि एलजी ने उनकी इस योजना पर रोक लगा दी है. आज हम आपको इन दोनों योजनाओं में सब्सिडी की जानकारी देंगे.
300 यूनिट बिजली मुफ्त
सबसे पहले बात केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर योजना की करते हैं, जिसमें सरकार का टारगेट एक करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाने का है. बताया गया है कि इन एक करोड़ परिवारों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी. सरकार की तरफ से सोलर पैनल लगाने के लिए भारी सब्सिडी भी दी जा रही है.
केंद्र की योजना में सब्सिडी
पीएम सूर्य घर योजना के तहत अगर आप एक से दो किलोवाट का सोलर पैनल लगाते हैं तो सरकार की तरफ से आपको 30 हजार से 60 हजार तक की सब्सिडी दी जाएगी. वहीं अगर आप दो से तीन किलोवाट का सोलर पैनल लगाते हैं तो सब्सिडी 60 हजार रुपये से 78 हजार रुपये तक मिलेगी. 3 किलोवाट से ज्यादा का सोलर पैनल लगाने पर 78 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. बता दें कि एक किलोवाट सोलर पैनल की कीमत करीब 80 रुपये होती है.
दिल्ली में सब्सिडी के साथ इंसेंटिव
अब दिल्ली सरकार की सोलर पॉलिसी 2024 की सब्सिडी की बात करें तो इसमें दिल्ली सरकार 10 हजार रुपये की सब्सिडी दे रही है. हालांकि दिल्ली सरकार की तरफ से पांच साल तक जेनरेशन बेस्ड इंसेंटिव देने की बात कही गई है. जिससे दावा किया जा रहा है कि चार साल में सोलर पैनल की पूरी कीमत रिकवर हो जाएगी. तीन किलोवाट तक का सोलर पैनल लगाने पर 3 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से इंसेंटिव मिलेगा. यानी अगर आपने 100 यूनिट बिजली प्रोड्यूस की तो आपको तीन सौ रुपये मिल जाएंगे.
ये भी पढ़ें - PM Kisan Yojana: क्या बाकी किसानों के खाते में नहीं आएगी पीएम किसान योजना की रुकी हुई किस्त?