PM Surya Ghar Yojana: लोगों को बढ़ते हुए बिजली के बिल से बचने के लिए भारत सरकार ने घरों में सोलर पैनल को बढ़ावा देने के लिए पीएम सूर्य घर बिजली योजना शुरू की है. इस योजना के तहत भारत सरकार लोगों के घरों में सोलर पैनल लगवाने के लिए उनकी मदद करती है. फरवरी 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत भारत में एक करोड़ लोगों के घरों में सोलर पैनल लगवाने का लक्ष्य रखा गया है. 


योजना के तहत सरकार 300 यूनिट फ्री बिजली भी देती है. अगर आप इस योजना के तहत सोलर पैनल लगवाना चाह रहे हैं. लेकिन आपके पास पर्याप्त पैसे मौजूद नहीं है. तो योजना के तहत आपको बैंक से लोन भी मिल सकता है कितना और कैसे मिल सकता है लोन. चलिए आपको बताते हैं. 


मिल सकता है 6 लाख तक का लोन


प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल कनेक्शन लगवाने पर भारत सरकार द्वारा सब्सिडी मुहैया करवाई जाती है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सोलर पैनल कनेक्शन करवा सकें. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिनके पास सोलर पैनल लेने के लिए पैसे नहीं होते. बता दे योजना में आपको पहले खुद से पैसे देने होते हैं. उसके बाद पूरी प्रक्रिया होने के बाद ही सरकार द्वारा आपको सब्सिडी दी जाती है.


एक तरह से समझ लीजिए सब्सिडी कैशबैक की तरह मिलती है. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिनके पास कनेक्शन लगवाने के लिए पैसे ही नहीं है. तो वह कहां से सब्सिडी लें. ऐसे लोगों के लिए योजना में बैंक द्वारा लोन का ऑप्शन रखा गया है. जिसके तहत बैंक से 6 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है. 


यह होगा लोन का सट्रक्चर


सूर्य घर योजना के तहत आपको दो तरह के सोलर पैनल कनेक्शन लगवाने पर लोन दिए जाने का प्रावधान है. इसमें एक 3 किलो वाट और दूसरा 10 किलो वाट सोलर प्लांट लगवाने पर आपको लोन दिया जाता है. जिसमें अगर आप 3kW का सोलर प्लांट लगवा रहे हैं. तो आपको 2 लाख तक का लोन दिया जाता है. 


इसमें आपको 10% खुद से खर्च उठाना होता है. तो वहीं 90% अमाउंट बैंक से लोन के द्वारा कर हो जाता है. वहीं अगर 10kw का सोलर प्लांट लगवा रहे हैं. तो तो आपको 6 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है. इसमें आपको 20% खुद से पेमेंट करनी होती है. तो वहीं 80% के लिए लोन दिया जाता है. 


ऐसे करें लोन के लिए अप्लाई


सूर्य घर योजना में सोलर प्लांट लगवाने के लिए अगर आप लोन लेना चाहते हैं. तो आप अपने नजदीकी बैंक की ब्रांच में जा सकते हैं. वहां इस योजना के लिए आप फार्म हासिल कर सकते हैं और सभी संबंधित दस्तावेजों के साथ फॉर्म भर के जमा कर सकते हैं. 


साबित हो सकता है अच्छा विक्लप


बहुत से लोगों के पास सोलर प्लांट लगवाने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं होते. ऐसे लोगों को योजना के तहत लोन मिलने से फायदा हो सकता है. क्योंकि सरकार की योजना के तहत लोन दिया जा रहा है. तो इसमें आपको ब्याज भी ज्यादा नहीं देना होगा. हालांकि आपके बैंक में इस बारे में जाकर पहले पता करना जरूरी है. उसके बाद ही लोन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं. 


यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री मंईयां योजना के लिए यहां हो रहे हैं आवेदन, तुरंत कर लें ये काम