किराए पर दिए घर में क्या मकान मालिक लगा सकता है सोलर पैनल, कैसे मिलेगा सूर्य घर योजना का फायदा?
Solar Panel Installation On Rented House: . क्या किराए पर दिए घरों में मकान मालिक को भी भारत सरकार की ओर से सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी दी जाएगी. चलिए आपको बताते हैं.
![किराए पर दिए घर में क्या मकान मालिक लगा सकता है सोलर पैनल, कैसे मिलेगा सूर्य घर योजना का फायदा? pm surya ghar yojana benefits can you install solar panel on a rented house know the details किराए पर दिए घर में क्या मकान मालिक लगा सकता है सोलर पैनल, कैसे मिलेगा सूर्य घर योजना का फायदा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/19/bda06686386a6e90a45846a3beaaf3291724046597834907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Solar Panel Installation On Rented House: भारत में मिडिल क्लास लोगों के लिए जो सबसे बड़ी दिक्कत होती है. वह होती है बिजली के बिल का खर्चा. भारत में अभी भी ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके पास अपने खुद के घर नहीं है. ऐसे में वहां लोग किराए के घर में रहते हैं. एक तो घर का किराया देना और ऊपर से बिजली का बिल अलग से चुकाना. यह सब खर्चा आम आदमी की कमर तोड़ देता है.
इसीलिए अब बिजली के खर्चे के बचने के लिए भारत सरकार लोगों को सोलर पैनल लगवाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. और उसके लिए सब्सिडी भी दे रही है. लेकिन इसी बीच लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है. क्या किराए पर दिए घरों में मकान मालिक को भी भारत सरकार की ओर से सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी दी जाएगी. क्या इस तरह भी मिल सकता है प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में लाभ चलिए आपको बताते हैं.
किराए के घर पर लगवा सकते हैं सोलर पैनल?
बहुत से लोग अब बिजली बिल के खर्चे से बचने के लिए घरों में सोलर पैनल लगवा रहे हैं. भारत सरकार की प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना इसमें लोगों की मदद कर रही है. इस योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी दी जाती है. अब ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल आ रहा है. क्या केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर योजना के तहत किराए पर दिए घरों पर सोलर पैनल लगवाने पर भी लाभ मिलता है
तो इसका जवाब है हां. कोई भी मकान मालिक जिसके नाम मकान है. वह अपने घर में सोलर पैनल लगवा सकता है. उसमें किसी प्रकार की कोई रोक-टोक नहीं है. और ना ही उसे लेकर कोई नियम बनाया गया है. वह अपने घर में अपना नाम से सोलर पैनल इंस्टॉल करवाने के लिए पीएम सूर्य घर योजना में आवेदन दे सकता है.
सरकार देगी सब्सिडी
सोलर पैनल लगवाने के लिए आपको योजना की अधिकारकि वेबसाइट https://www.pmsuryaghar.gov.in/ पर जाना होगा. और वहां से आवेदन के लिए आपको खुदको वहां रजिस्टर्ड करना होगा. रजिस्टर होने के बाद और आवेदन की प्रक्रिया के साथ सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद सर्वे और वेरीफिकेशन होगा. सरकारी नुमाइंदे आपके घर सर्वे करने आएंगे और वेरिफिकेशन करेंगे. उसके बाद आपके घर पर सोलर पैनल इंस्टाॅल किया जाएगा. इंस्टॉल होने के बाद आपको सब्सिडी की राशि आपके खाते में भेज दी जाएगी. बता दें अलग-अलग वाॅट के कनेक्शन पर अलग-अलग राशि की सब्सिडी मिलेगी.
यह भी पढ़ें: क्या विंडो के वेटिंग टिकट पर ट्रेन में कर सकते हैं सफर, क्या कहता है रेलवे का नियम?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)