PM Surya Ghar Yojana: भारत सरकार लोगों की जरूरत के अनुसार बहुत सारी योजनाएं चलाती है. अलग-अलग जरूरत को ध्यान में रखते हुए सरकार योजनाएं लेकर आती है. लोग बिजली के बढ़ते हुए बिल से काफी परेशान होते हैं. ऐसे में भारत सरकार ने उनकी मुश्किलों को काम करते हुए एक नई योजना शुरू कर दी है. जिसके तहत लोग अब बिजली के बिल से छुटकारा पा सकते हैं. इस योजना का नाम है पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना.


प्रधानमंत्री मोदी ने इसी साल अयोध्या में इस योजना का ऐलान किया था. जिसके तहत 1 करोड़ घरों मे सोलर पैनल लगवाने का उद्देश्य है. इस योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने पर सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाती है. लेकिन योजना को लेकर लोगों के मन में कई सवाल भी है. जिनमें एक सवाल यह भी है कि क्या जिन घरों में पहले से ही सोलर सिस्टम लगे हुए हैं. उन्हें इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा चलिए जानते हैं इसका जवाब. 


पूरी करनी होगी शर्तें


प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत आपको सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी दी जाती है. योजना में पहले आपको पंजीकरण करना होता है. उसके बाद आवेदन करना होता है. फिर उसके बाद मान्यता प्राप्त वेंडर से आपको घर पर सोलर पैनल इंस्टॉल करवाना होता है. उसके बाद सरकार के कुछ अधिकारी आपके घर जाकर वेरिफिकेशन करते हैं. और इस प्रक्रिया के पूरे होने के बाद आपको सब्सिडी दी जाती है. लेकिन अगर आपने घर में पहले से ही सोलर पैनल लगवा लिया है. तो फिर आप आवेदन कर के चेक कर सकते हैं. 


लेकिन इसमें जरूरी बात यह होगी कि आपने सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त वेंडर से या एजेंसी से सोलर पैनल लगवाया है या फिर किसी और से. अगर आपने सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त जगह से ही सोलर पैनल लगवाया है. और सरकारी अधिकारी जाकर इसकी पुष्टि कर देते हैं. उन्हें किसी प्रकार की कोई खामी नजर नहीं आती. तो फिर आपको योजना के तहत सब्सिडी दी जा सकती है. हालांकि इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए https://www.pmsuryaghar.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं. 


कितनी मिलती है सब्सिडी?


प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत अगर आप 2 किलोवाट तक का सोलर पैनल लगवाते हैं. तो आपको 30 हजार रुपये तक की सब्सिडी दी जाती है. इसके बाद अगर आप 3 किलोवाट तक का सोलर पैनल लगवाते हैं तो आपको 18000 रुपए प्रति वाट के हिसाब से सब्सिडी दी जाती है. तीन किलोवाट से ऊपर तक का जो भी सोलर पैनल आप लगवाते हैं. उसमें आपको अधिकतम 78000 रुपये तक की सब्सिडी मिलती है. 


यह भी पढे़ं: प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कौन कर सकता है अप्लाई, कितनी कम होनी चाहिए इनकम?