PM Surya Ghar Yojana: गार्मियों के सीजन में बिजली की खपत काफी ज्यादा होती है.जिसके चलते घरों में बिजली का बिल खूब आता है. लेकिन अब लोगों के पास इससे बचने के लिए कई तरीके हैं. जिसमें सरकार भी लोगों का साथ दे रही है. जिससे लोगों के घर का बिजली बिल बिल्कुल जीरो हो जाएगा. आप सोच रहे होंगे ऐसा क्या तरीका आया है. तो बता दें घर पर सोलर पैनल लगवाने से बिजली बिल की समस्या को समाप्त किया जा सकता है.


केन्द्र सरकार द्वारा लोगों को घरों में सोलर पैनल लगवाने के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं. ऐसी ही एक योजना है पीएम सूर्य घर योजना जिसके तहत सरकार सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी मुहैया करवाती है. इस योजना को लेकर लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि क्या योजना के तहत लोगों को नए मीटर भी लगवाने होंगे. तो चलिए देते हैं इसका जवाब. 


घरों में लगवाने होंगे नए मीटर


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल की शुरुआत में पीएम सूर्य घर योजना शुरू करने का ऐलान किया था. इस योजना के तहत लोगों को घरों में बिजली बिल कम करने के लिए हर घर सोलर पैनल लगाने का काम किया जाएगा. सरकार द्वारा एक करोड़ लोगों को इस योजना के तहत लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है. 


इस योजना में सरकार द्वारा सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी दी जाएगी. तो वहीं इस योजना के तहत लोगों के घरों में मीटर भी बदले जाएंगे और नए मीटर लगाए जाएंगे. जिसके लिए लोगों को चार्ज देना होगा. नए मीटर के चार्ज की बात की जाए तो यह फिलहाल 2000 रुपये के आसपास है. 


कैसे लें योजना का लाभ?


सरकार द्वारा इस योजना के तहत 1 किलोवाट के लिए 18 हजार रुपये, 2 किलोवाट तक 30,000 रुपये तो वहीं 3 किलोवाट सोलर पैनल लगवाने के लिए 78,000 रुपये तक सब्सिडी के तौर पर दिए जाएंगे. योजना में लाभ लेने के लिए सबसे पहले आप इसके आधिकारिक पोर्टल pmsuryaghar.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद होम पेज पर Apply For Rooftop Solar पर क्लिक करना होगा. 


फिर आपके सामने रजिस्ट्रेशन का पेज ओपन होगा. जहां आपको अपना राज्य, जिला, Electricity Distribution Company / Utility, Consumer Account Number दर्ज करना होगा. फिर आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे दर्ज करना के बाद आपको कैप्चा फिल करना होगा. इसके बाद सबमिट पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. इसके बाद आप लाॅगिन करके आवेदन दे सकेंगे. 


यह भी पढ़ें: क्या है आरबीआई की रिसर्च इंटर्नशिप स्कीम, जिसमें मिलेंगे 35 हजार रुपये