PM Surya Ghar Yojana: गर्मियों में लोगों के घरों के बिजली के बिल काफी आते हैं अगर एसी कूलर का इस्तेमाल किया जाता है तो इसमें और भी इजाफा हो जाता है. बिजली के बल के बहुत से बचने के लिए अब लोग घरों में सोलर पैनल लगवा रहे हैं. जिसे लगवाने के बाद बिजली का खूब इस्तेमाल करने पर भी बिजली बिल की समस्या से लोगों को छुटकारा मिल जाता है.


घरों में सोलर पैनल लगवाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा भी मदद दी जा रही है. इसके लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूर्य योजना का भी ऐलान किया था. जिसमें घरों में सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी जा रही है. प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत क्या कोई किरायेदार भी घर में सोलर पैनल लगवा सकता है. चलिए आपको बताते हैं. 


किराएदार नहीं कर सकते आवेदन


प्रधानमंत्री सूर्य योजना के तहत लोगों को घरों में सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी प्रदान की जाती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जनवरी साल 2024 को अयोध्या से इस योजना को शुरू करने का ऐलान किया था. इस योजना में अलग-अलग वाॅट के सोलर पैनल लगवाने पर अलग-अलग रुपयों की सब्सिडी दी जाती है. लेकिन अगर इस योजना के तहत बात की जाए तो किराएदार फायदा नहीं ले सकते.


क्योंकि योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास अपना खुद का घर होना चाहिए और खुद का बिजली कनेक्शन होना चाहिए. जिसके नाम पर बिजली कनेक्शन होगा वही व्यक्ति सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल लगवा सकता है. हालांकि कई घरों में किराएदारों के नाम पर  मीटर होते हैं. लेकिन आप घर में मोडिफिकेशन तभी करवा सकते हैं जब आपके पास मकान मालिक का अप्रूवल होगा. 


कैसे कर सकते हैं आवेदन?


पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में आवेदन करने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmsuryaghar.gov.in/ पर जाना होगा. यहां  पहले रजिस्टर्ड करना होगा और उसके बाद पूरी प्रक्रिया को फॉलो करके योजना के तहत सोलर पैनल के लिए अप्लाई करना होगा.


अगर योजना से जुड़ी कोई दिक्कत आ रही है तो फिर 1800-180-3333 टोल फ्री नंबर पर कॉल किया जा सकता है. यह मिनिस्ट्री आफ न्यू एंड रेनवाल एनर्जी का टोल फ्री नंबर है. यहां आपकी समस्या पर आपको सही जवाब दिया जाएगा. बता दें योजना में सोलर पैनल लगवाने पर जो भी खर्च आता है. सरकार द्वारा उसे पर 40% तक सब्सिडी दी जाती है. 


यह भी पढ़ें: पीएम मुद्रा योजना में सिर्फ इन लोगों को ही मिलेगा 20 लाख का लोन, ये गलती पड़ेगी भारी