सूर्योदय योजना के तहत सिर्फ इन लोगों को मिलता है लाभ, ये लोग लिस्ट में नहीं शामिल
PM Suryoday Yojana Eligibility:सरकार की ओर से सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी भी दी जा रही है.कौन लगवा सकता है पीएम सूर्योदय योजना के तहत अपन घर में सोलर पैनल क्या है इसके लिए क्राइटेरिया.चलिए जानते हैं.
PM Suryoday Yojana Eligibility: भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजना चलाई जाती है. देश के अलग-अलग तबकों को ध्यान में रखते हुए सरकार योजनाएं लेकर आती है. बिजली की बढ़ती खपत से लोगों के घरों के बिजली बिल भी बढ़कर आ रहे हैं. और खासतौर पर गर्मियों के मौसम में तो बिजली की खपत काफी ज्यादा हो रही है.
इसी को देखते हुए अब केन्द्र सरकार ने गरीब जरूरतमंदों के लिए एक योजना लेकर आई है. जिसमें लोगों के घरों में सोलर पैनल लगवाए जाएंगे. जिससे बिजली का खर्चा काबू में आएगा. सरकार की ओर से सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी भी दी जा रही है. कौन लगवा सकता है पीएम सूर्योदय योजना के तहत अपन घर में सोलर पैनल क्या है इसके लिए क्राइटेरिया. चलिए जानते हैं.
इन लोगों को मिलेगा सूर्योदय योजना का लाभ
भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम सूर्योदय योजना के तहत लोगों के घरों की छत पर सोलर पैनल लगाया जाता है. इस योजना के तहत बिजली के बिल को जीरो करने का लक्ष्य है. प्रधानमंत्री मोदी ने 22 जनवरी को अयोध्या से इस योजना का ऐलान किया गया था एक करोड़ लोगों को इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं लोगों को मिल सकता है जो इसके लिए पात्र होते हैं.
यानी जो लोग गरीब वर्ग से आते हैं सबसे पहले उन्हें इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा इसके बाद मध्यम वर्ग के लोगों को योजना का लाभ दिया जाएगा. पीएम सूर्योदय योजना के लिए सिर्फ वह लोग ही आवेदन दे सकते हैं जिनके पास खुद का घर हो और उनके पास भारत की नागरिकता हो दे रहे हैं उनकी सलाह ना आए डेढ़ लाख या डेढ़ लाख से कम होनी चाहिए.
इन लोगों को नहीं मिलेगा लाभ
पीएम सूर्योदय योजना पीएम सूर्योदय योजना के तहत उन लोगों को लाभ नहीं दिया जाता जो टैक्स भरने के दायरे में आते हैं. तो वही ऐसे लोग जो सरकारी नौकरी करते हैं या फिर जिनके परिवार में कोई सदस्य सरकारी नौकरी करता है इस तरह के लोगों को भी प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत लाभ नहीं दिया जाता.
इस योजना का मकसद है गरीब जरूरतमंदों के बिजली बिल के खर्चे से बचाना. उनके घर का बिजली जीरो करना है. सूर्योदय योजना के तहत भले ही सभी को लाभ न मिले लेकिन अन्य योजनाओं के तहत कोई भी सोलर पैनल लगवाने पर भारत सरकार से सब्सिडी प्राप्त कर सकता है.
यह भी पढे़ं: फोन चोरी होने के बाद ऐसे ब्लॉक करें अपनी यूपीआई आईडी, नहीं होगा नुकसान