PM Vidyalaxmi Scheme: देश में आज भी बहुत से ऐसे छात्र होते हैं. जिन्हें पर्याप्त पैसे ना होने के कारण अपनी पढ़ाई बीच में ही रोकनी पड़ती है. लेकिन अब इन छात्रों को अपनी पढ़ाई बीच में नहीं रोकनी पड़ेगी. क्योंकि इस तरह के गरीब छात्रों की  मदद करने के लिए भारत सरकार ने एक नई योजना शुरू की है.


इस योजना के नाम है प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना. इस योजना के तहत भारत सरकार छात्रों को एजुकेशन लोन देती है. प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के तहत किन छात्रों को दिया जाता है एजुकेशन लोन. क्या होती है लोन की राशि और कितनी मिलती है ब्याज पर सब्सिडी. चलिए आपको बताते हैं योजना की पूरी जानकारी. 


इतना मिलता है लोन


भारत सरकार की प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के तहत सरकार 10 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन देती है. योजना के तहत भारत सरकार उन परिवार के छात्रों को लोन की राशि देती है. जिनकी सालाना पारिवारिक इनकम 8 लाख रुपये या उससे कम होती है. प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के तहत उन छात्रों को लाभ दिया जाता है. जो हायर एजुकेशन लेना चाहते हैं. सरकार का मकसद इस योजना के तहत देश के उन गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के समय आने वाली आर्थिक परेशानियों को दूर करना है. 


इन छात्रों को होगा लाभ


केंद्र सरकार प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आने वाले छात्रों को उच्च शिक्षा दिलाने में आर्थिक सहायता देती है.  सरकार की ओर से उन छात्रों को लाभ दिया जाता है. जिनके परिवार की कुल सालाना इनकम 8 लाख रुपये या उससे कम होती है. सरकार इस योजना के तहत उन छात्रों को प्राथमिकता देगी जो सरकारी संस्थान में तकनीकी या व्यावसायिक सिलेबस की पढ़ाई करते हैं. 


यह भी पढ़ें: दिल्ली और पश्चिम बंगाल में लागू नहीं है आयुष्मान भारत योजना, जानें कैसे होता है लोगों का मुफ्त इलाज


इतनी मिलेगी सब्सिडी


प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के तहत सरकार 10 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन देती है. सरकार की ओर से लोन पर ब्याज में सब्सिडी भी दी जाती है. 10 लाख रुपये तक के एजुकेशन लोन के लिए सरकार 3% ब्याज पर सब्सिडी देती है. तो वहीं जिन परिवारों की सालाना आय 4.5 लाख रुपये तक है. उन्हें की ब्याज में पूरी तरह से छूट दी जाएगी. 


यह भी पढ़ें: गृह लक्ष्मी योजना में किन महिलाओं को मिलते हैं दो हजार रुपये? जान लीजिए इसके नियम


इस तरह कर सकते हैं आवेदन


प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना में आवेदन करने के लिए छात्रों को सबसे पहले विद्या लक्ष्मी ऑनलाइन पोर्टल  https://www.vidyalakshmi.co.in/Students/ पर जाना होगा. इसके बाद उन्हें कॉमन एजुकेशन लोन एप्लीकेशन फॉर्म फिल करना होगा. और इसके बाद अपनी जरूरत के हिसाब से लोन के लिए अप्लाई करना होगा. इसके बाद लोन के लिए आवदेन करने वाले छात्रों को लाभ मिलेगा. 


यह भी पढ़ें: राजस्थान में बढ़ सकता है मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का पैसा, जानें किन लोगों का होता है मुफ्त इलाज