पीएम विश्वकर्मा योजना में हर दिन मिलेंगे 500 रुपये, तो इसके साथ ही मिलेगा बिना गारंटी के लोन
PM Vishwakarma Yojana: पीएम विश्वकर्मा योजना में लाभार्थियों को सरकार देती है ट्रेनिंग. जिसमें हर दिन 500 रुपये का स्टाईपेंड मिलता है. तो इसके बाद व्यवसाय के लिए बिना गारंटी लोन भी दिया जाता है.
PM Vishwakarma Yojana: भारत सरकार देश के गरीब जरूरतमंदों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाती है. देश के करोड़ों लोग सरकार की इन योजनाओं का लाभ लेते हैं. भारत में आबादी का एक बड़ा हिस्सा कारीगरों का है. इसमें कारीगर भी शामिल है. भारत सरकार की ओर से इन्हें लाभ देने के लिए एक योजना चलाई जाती है.
साल 2023 में भारत सरकार ने प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना शुरू की. इसके तहत कारीगर और शिल्पकारों को सरकार स्किल ट्रेनिंग के साथ-साथ बिना किसी गारंटी के लोन भी मुहैया करवाती है. चलिए आपको बताते हैं इस योजना में किन लोगों को मिलता है लाभ और इसके लिए किस तरह करना होता है आवेदन.
ट्रेनिंग में मिलते हैं हर दिन 1500 रुपये
पीएम विश्वकर्म योजना में कार्यक्रम और शिल्पकारों को सरकार की ओर से स्किल ट्रेनिंग दी जाती है. यह ट्रेनिंग 15 दिनों की होती है. इस ट्रेनिंग के दौरान उन्हें हर दिन 500 रुपये का स्टाईपेंड भी दिया जाता है. इसके अलावा ट्रेनिंग कंप्लीट होने के बाद 15 हजार रुपये एक मुश्त टूल किट खरीदने के लिए दिए जाते हैं. इसके अलावा योजना में पहले 1 लाख का लोन दिया जाता है. अगर लाभार्थी इस लोन को चुका देता है. तो उसे 2 लाख का और लोन दिया जाता है.
यह भी पढ़ें: इस दिन आ सकती है किसान योजना की अगली किस्त, इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ
इन लोगों को मिलता है योजना में लाभ
प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के तहत इन लोगों को लाभ दिया जाता है. जिनमें जो लोग माला बनाने का काम करते हैं. जो टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने का काम करते हैं. जो राजमिस्त्री हैं. जो लोग सोने चांदी का काम करते हैं जो गुड़िया और अन्य खिलौने बनाते हैं. जो फिशिंग नेट बनाते हैं. जो लोग मूर्तिकार हैं.
जो लोग पत्थर तोड़ते हैं. जो धोबी और दर्जी हैं. जो नाव बनाते हैं. जो मोची/जूता बनाने का काम करते हैं. जो बाल काटने का काम करते हैं. जो लोग पत्थर तराशने का काम करते हैं. जो लोग लोहे का काम करते हैं. जो लोग ताला बनाने का काम करते हैं. जो लोग अस्त्रकार हैं और जो लोग हथौड़ा और टूलकिट बनाने का काम करते हैं.
यह भी पढ़ें: सरकार दे रही है बिज़नेस शुरू करने लिए 20 लाख का लोन, जानें कैसे करें आवेदन
ऐसे मिलेगा लाभ
अगर आप प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना में लाभ लेना चाहते हैं. तो उसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं. इसके लिए आपको पीएम विश्व कर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmvishwakarma.gov.in पर जाना होगा. वहां आपको विश्वकर्मा योजना के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा. फिर इसके बाद रजिस्ट्रेशन पेज पर पहुंचने के बाद आपसे कुछ जरूरी जामकारी मांगी जाएगी वह आपको दर्ज करनी होगी. इसके बाद आपको फॉर्म सबमिट करना होगा. या फिर आप नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर के भी अप्लाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: आपके आधार नंबर पर कितने मोबाइल सिम हैं, इस तरह कर सकते हैं चेक