PM VIshwakarma Yojana: भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती हैं. सरकार की इन योजनाओं का लाभ देश के करोड़ों लोगों को मिलता है. सरकार अलग-अलग लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं लेकर आती है. सरकार की ज्यादातर योजना का मकसद देश के गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद करना होता है. भारत सरकार ने साल 2023 में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना शुरू की थी.
सरकार की इस योजना का लाभ देश के जरूरतमंद लोगों को मिलता है. जो पारंपरिक व्यापारों से जुड़े हुए हैं. योजना में सरकार प्रोत्साहन राशि के अलावा ट्रेनिंग भी देती है. अक्सर इस योजना को लेकर कई लोगों के मन में यह सवाल भी आता है. क्या इस योजना के तहत शहरों में रहने वाले लोगों को भी फायदा मिलता है. चलिए आपको बताते हैं इसका जवाब.
क्या पीएम विश्वकर्मा योजना शहरी लोग उठा सकते हैं लाभ?
भारत सरकार की ओर से साल 2023 में शुरू की गई प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना को लेकर पत्रताएं तय की गई हैं. उन्हीं पात्रताओं को पूरा करने वाले लोगों को इस योजना का लाभ मिलता है. लेकिन आपको बता दें इस योजना में क्षेत्र को लेकर सरकार ने किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं लगाई है. यानी इस योजना के तहत लाभ देने के लिए यह नहीं देखा जाता कि लाभार्थी शहर में रहता है या गांव में रहता है. बशर्ते लाभार्थी 18 पारंपरिक व्यापारों में से किसी एक से जुड़ा हो.
यह भी पढे़ं: मंईयां सम्मान योजना में आ गया बड़ा अपडेट, अब एकमुश्त मिलेंगे इतने रुपये
इन 18 पारंपरिक व्यापारों में से एक में जुड़ना जरूरी
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत सरकार 18 पारंपरिक व्यापारों जिनमें नाव निर्माता, लोहे का काम करने वाले, सुनार, जूता सिलने वाले, मूर्ति बनाने वाले, राजमिस्त्री, पत्थर तोड़ने वाले, ताला बनाने वाले, गुड़िया खिलौने बनाने वाले, अस्त्रकार, धोबी, मालाकार, कपड़े सिलने वाले, चटाई टोकरी बनाने वाले, बाल बनाने वाले, टूल किट बनाने वाले, फिशिंग नेट बनाने वाले कामगार शामिल हैं.
यह भी पढे़ं: ट्रेन में चढ़ते समय हादसे में मौत पर कितना मिलता है मुआवजा? IRCTC के इस नियम को जान लें
योजना में मिलता है यह लाभ
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत भारत सरकार की ओर से लाभार्थियों को ट्रेनिंग दी जाती है. और ट्रेनिंग के दौरान हर दिन 500 रुपये स्टाइपेंड के तौर पर दिए जाते हैं. इसके अलावा ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 15000 रुपये टूल किट खरीदने के लिए दिए जाते हैं.
यह भी पढे़ं: चौराहे पर लगे कैमरे में तो नहीं कटा आपका चालान, ऐसे कर सकते हैं खुद से चेक