Ayushman Bharat Yojana Benefits: भारत सरकार अपने देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजना चलाती रहती है. इनमें अलग-अलग लोगों को लेकर अलग-अलग तरह की योजनाएं होती है. स्वास्थ्य हर एक इंसान के जीवन का बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. बीमारियों में लोगों का अच्छा खासा पैसा लग जाता है. इसीलिए भारत सरकार द्वारा दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना यानी आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है.
साल 2018 में केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को शुरू किया गया था. इस योजना के तहत लाभार्थी को 5 लाख तक का इलाज मुफ्त दिया जाता है. अक्सर कई लोगों का यह सवाल होता है कि क्या इसमें एक्सीडेंट होने पर भी मुफ्त इलाज की सुविधा होती है या नहीं. चलिए जानते हैं इसका जवाब.
एक्सीडेंट होने पर भी मिलता है मुफ्त इलाज
भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है आयुष्मान भारत योजना के तहत योजना प्राप्त लाभार्थी को 5 लाख तक का इलाज मुफ्त मिलता है. यह इलाज प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध किसी भी प्राइवेट सरकारी अस्पताल में करवाया जा सकता है. हालांकि इस योजना के तहत कुछ बीमारियां कवर नहीं होती. लेकिन अधिकतर बीमारियां इस योजना के तहत कवर हो जाती है.
अगर बात एक्सीडेंट की की जाए तो एक्सीडेंट ऐसे मौके पर भी इस योजना के तहत इलाज की मुफ्त सुविधा दी जाती है. लाभार्थी को सूचनाबद्ध सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में जाकर अपना इलाज करवाना होता है. इसके लिए अस्पताल या डॉक्टर मना नहीं कर सकते.
अस्पताल करें मना तो यहां करें शिकायत
अगर किसी आयुष्मान कार्ड धारक लाभार्थी का कहीं एक्सीडेंट हो गया है. और वह अस्पताल जाकर आयुष्मान कार्ड के तहत मुफ्त इलाज की मांग करता है. तो योजना में शामिल सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को उसका इलाज करना होता है. अगर कोई सरकारी या प्राइवेट अस्पताल उसका इलाज करने से मना करता है.
तो ऐसे में 14555 नंबर पर कॉल करके उसे अस्पताल की और संबंधित डॉक्टर की शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है. इस मामले में जिला स्वास्थ्य अधिकारी से भी शिकायत कर सकते हैं. अगर आपकी शिकायत सही पाई जाती है. तो डॉक्टर और अस्पताल दोनों पर कार्रवाई हो सकती है.
यह भी पढ़ें: कहीं आपने नाम पर तो किसी ने नहीं बना ली कंपनी, ऐसे करें चेक कि कहां-कहां इस्तेमाल हो रहा आपका पैन कार्ड