Punjab National Bank ATM: सार्वजनिक सेक्टर के प्रमुख बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक एटीएम से कैश विड्राॅल की सीमा (Cash Withdrawal Limit) बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. पीएनबी ने संकेत दे दिया है कि जल्द ही वह अपने ग्राहकों को खुशखबरी दे सकता है. बैंक ने अधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी करते हुए कहा कि बैंक जल्द ही हाई एंड वेरिएंट के डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन लिमिट को रिवाइज करेगा. 


पीएनबी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, ग्राहक मास्टरकार्ड, रूपे और वीजा गोल्ड डेबिट कार्ड के सभी प्लेटिनम वेरिएंट के लिए डेली एटीएम कैश विड्राॅल (ATM Cash Withdrawal Limit) की लिमिट 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी जाएगी, जबकि डेली पीओएस लिमिट को 1 लाख 25 हजार रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर दिया जाएगा. पीएनबी के अपडेट के मुताबिक, रूपे सेलेक्ट और वीजा सिग्नेचर डेबिट कार्ड के कैश विड्राॅल लिमिट को 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख 50 हजार रुपये कर दिया जाएगा. वहीं पीओएस लेनदेन पर कैश विड्राॅल की डेली लिमिट 1 लाख 25 हजार रुपये से 5 लाख रुपये तक बढ़ा दी जाएगी. 


ऐसे बढ़वा सकते हैं लिमिट 
बैंक ने एक बयान में कहा कि ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग ऐप, पीएनबी एटीएम, आईवीआर या आधार शाखा में जाकर अपने बढ़े हुए ट्रांजेक्शन की लिमिट का लाभ उठा सकते हैं. साथ ही बैंक ने साइबर अपराधों से बचने की भी सलाह दी है और कहा है कि कभी भी अपनी पर्सलन जानकारी, डेबिट कार्ड और यूपीआई पिन की जानकारी शेयर न करें. 


अभी इतनी है लिमिट 
गौरतलब है कि पीएनबी बैंक के ग्राहकों के लिए, मौजूदा डेली कैश विड्राॅल की लिमिट 25 हजार रुपये है और एक बार की नकद निकासी की सीमा 20 हजार रुपये है और पीएनबी ग्राहकों के लिए दैनिक पीओएस लेनदेन की सीमा 60 हजार रुपये है. हालांकि यह लिमिट केवल बैंक की ओर से जारी रुपे और मास्टर क्लासिक डेबिट कार्ड के लिए है. 


वहीं डेली कैश विड्राॅल की सीमा 50 हजार रुपये है. एक बार नकद निकासी की लिमिट 20 हजार रुपये और वीजा की ओर से संचालित गोल्ड डेबिट कार्ड रखने वाले पीएनबी ग्राहकों के लिए डेली पीओएस ट्रांजैक्शन की सीमा 1 लाख 25 हजार रुपये है. 


साइबर क्राइम से ऐसे करें बचाव 
साइबर अपराधी लोगों को आरबीआई, इनकम टैक्स, बैंक अधिकारी और सरकारी योजना के नाम पर फोन करते हैं और उनसे यूपीआई पिन, लिंक ओपन करने या ओटीपी जैसे डिटेल्स मांगते हैं. बैंक ने कहा कि ऐसी जानकारी किसी के साथ भी शेयर न करें. अगर ऐसे किसी भी लेनदेन पर संदेह है तो तुरंत यूपीआई पिन बदलकर कस्टमर केयर से संपर्क करें. 


यह भी पढ़ेंः Doorstep Banking: PNB के पेंशनर्स के लिए खुशखबरी! अब घर बैठे ही डोर स्टेप बैंकिंग से जमा कर सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र