Traffic Rule in india: देश में हर साल काफी सड़क हादसे होते हैं, जिनमें हजारों लोगों की जानें जाती हैं. लापरवाही से ड्राइव करना हो या फिर खराब सड़कें, गाड़ी चलाते वक्त हादसा कभी भी हो सकता है. ऐसे में प्रशासन जनता से ट्रैफिक नियमों को सख्ती से मनवाने पर जोर देता है. कई नियमों को तोड़ने पर तो आप पर 2 लाख रुपये तक का जुर्माना लग सकता है. फिर चाहे वह लापरवाही से वाहन चलाना हो या फिर कागजों में हेराफेरी करना. अगर आपको इन मोटे जुर्मानों से बचना है तो आपको पता भी होना चाहिए कि ऐसा होता क्यों है. आज हम आपको उन्हीं कुछ नियमों के बारे में बताएंगे, जिन्हें तोड़ने पर आपको मोटा जुर्माना भरना पड़ सकता है.
2025 में सामने आया नया ट्रैफिक अपडेट
देश में पिछले कई साल में सड़कों पर गाड़ियों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है. डीजल और पेट्रोल वाहनों की तुलना में अब इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहन की ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. सड़कों पर चल रहे वाहन जाने अनजाने में कई ट्रैफिक रूल्स की अनदेखी कर देते हैं. ऐसे में साल 2025 के मौके पर अब एक नया अपडेट सामने आया है, जिसमें नियमों का उल्लंघन आपको 2 लाख रुपये तक के मोटे चालान की चपेट लग सकती है. नियमों की अनदेखी कर रहे लोगों को यह भारी भी पड़ रहा है. सरकार की ओर से 2019 में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कई बदलाव किए गए थे. लेकिन इसके बावजूद भी कोई असर नहीं देखने को मिलता है.
दिल्ली में हो चुका है 2 लाख रुपये का चालान, ये थी वजह
हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली में यह आलम देखने को मिला, जब राम किशन नाम के गाड़ी चालक का 2 लाख 500 रुपये का मोटा चालान काटा गया. इस शख्स ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए ओवरलोडिंग गाड़ी चलाई और साथ ही कार का बीमा और फिटनेस सर्टिफिकेट भी अधूरे थे. अब पुलिस ने भी सख्त एक्शन लेते हुए राम किशन पर 2 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगा दिया है.
यह भी पढ़ें: तानाजी शिंदे की तरह अचानक जाना है अमेरिका तो इमरजेंसी यूएस वीजा अपॉइंटमेंट कैसे मिलेगा? जानें हर नियम
रहना होगा सावधान, करना होगा नियमों का पालन
आपको मालूम होना चाहिए कि कार को ओवरलोड लेकर चलने पर 20 हजार रुपये का जुर्माना है. इसके अलावा अगर तय सीमा से ज्यादा वजन होता है तो प्रति टन दो हजार रुपये के हिसाब से वसूली की जाती है. अब ऐसे में फोर व्हीलर चालकों को निर्देश दिए गए हैं कि ट्रैफिक रूल्स को भूलकर भी अनदेखा न करें, क्योंकि यह आपके लिए भी भारी पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: ड्राइविंग लाइसेंस कैसे होता है रिन्यू? ये है फीस से लेकर टेस्ट तक की जानकारी